Xiaomi का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन Redmi Note 4

चीनी कंपनी के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन में से एक Xiaomi Redmi Note 4 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन Redmi Note 4 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू की है। स्मार्टफोन गोल्ड, ग्रे, मैटे ब्लैक और सिल्वर रंग में उपलब्ध होगा। फोन की बैटरी 4100 mAh की है और ज्यादा देर तक साथ देने के लिए नई टेक्नोलॉजी के साथ डेवेलप की गई है।
यह भी पढ़े: Xiaomi का दो रियर कैमरे वाला Mi A1 भारत में लॉन्च
स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दिया गया है जिसकी पिक्सल डेन्सिटी 401 पीपीआई है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसमें मौजूद 4100mAh की बैटरी है।
यह भी पढ़े: सुपर एमोलेड (इनफिनिटी) डिस्प्ले के साथ पेश हुआ Samsung का Galaxy S8
कंपनी ने इस स्मार्टफोन को अपने ‘वेक द लेक’ कैंपेन के तहत लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन के हर यूनिट के सेल होने पर कुछ पैसा स्वच्छ भारत अभियान के सपोर्ट में दिया जाएगा, ताकी जलाशयों को दूषित होने से बचाया जा सके।
इस स्मार्टफोन में 2GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। जबकि 3GB रैम और 32 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए है। Note 4 का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपए की कीमत में मिलेगा।
5.5 इंच फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले
Xiaomi Redmi Note 4 फोन में 5.5 इंच (1920 x 1080 पिक्सल) फुल एचडी 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 जीपीयू है। साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
13 मेगापिक्सल रियर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
इसके रियर कैमरे का सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 4 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू
भारत में Xiaomi Redmi Note 4 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। 9,999 रुपये में 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट, 10,999 रुपये में 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12,999 रुपये में 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे। यूज़र 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट
स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। यह फोन एंड्रॉयड मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलता है। डुअल सिम वाला Note 4 MIUI 8 बेस्ड एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर काम करेगा। फोन में 625 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है।
कनेक्टिविटी फीचर्स क्नेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, wi-fi, Bluetooth, GPS,Micro-USB दिया गया है। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है।
No Comments