IPL से पहले ऋद्धिमान साहा का विस्फोट, केवल 20 गेंदों में ठोक डाले 102 रन
आईपीएल-11 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार साहा को 5 करोड़ रुपये में खरीदा है। लेकिन आईपीएल से पहले ही साहा बड़े बड़े विस्फोट कर रहे हैं। दरअसल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने हालही में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको चौंकाया है। उन्होंने जेसी मुखर्जी ट्रॉफी टी-20 मुकाबले में मोहन बागान क्लब की ओर से खेलते हुए 20 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में केवल 20 गेंदों में सेंचुरी पूरी कर ली।
अभी पढ़े: IPL 2018: (CSK vs MI) लगातार तीन मैचों में हार के बाद जीतेगा चेन्नई ?
20 बॉल में 102 रनों की पारी
मोहन बागान के खिलाफ बीएनआर रिक्रिएशन क्लब की टीम ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए थे जिसके जवाब में मोहन बागान की टीम की ओर से पारी की शुरुआत करने ऋद्धिमान साहा और शुभोमोय दास उतरे। इस मैच में ऋद्धिमान साहा ने ना सिर्फ 20 बॉल में 102 रनों की पारी खेली बल्कि अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी। इतना ही नहीं बल्कि इस मैच को केवल 7 ओवर में ही खत्म कर दिया।
अभी पढ़े: IPL 2018: RCB में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी की जगह कोरी एंडरसन ने मारी जबरदस्त एंट्री
लगाए एक ओवर में 6 छक्के
ऑफिशियल मैचों में सबसे कम गेंदों में शतक जमाने की बात करें, तो यह सबसे तेज शतक है। इससे पहले कैरेबियाई धुरंधर गेल ने आईपीएल-2013 में 30 गेंदों में शतक जमाया था। लेकिन इस मैच में साहा ने 14 छक्के और 4 चौके के साथ 20 गेंदों की पारी में 102 रन बनाकर अविजित रहे। इसके साथ ही उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए।
!! A World Record !!
A Blistering batting performance by @Wriddhipops saha scored 102 in just 20 balls (14 sixes & 4 fours)
Mohun Bagan chased down the score of 151 in just 7 overs beating B.N.R by 10 wickts in J.C.Mukherjee Trophy.
Take a bow man !!#joymohunbagan pic.twitter.com/epJXoo92UR
— Mohun Bagan (@Mohun_Bagan) March 24, 2018
साहा का इस मैच में स्ट्राइक रेट 510 रहा। यह मैच जेसी मुखर्जी ट्रोफी का हिस्सा था जो कालीघाट में खेला गया। साहा ने जहा इस मैच में 102 रन बनाए वही उनके ओपनिंग जोड़ीदार और कैप्टन शुभमय दास ने 22 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए। उनकी इस पारी के बाद आईपीएल के टूर्नामेंट के लिए सनराइजर्स टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा होगा। साहा ने 164 टी20 मैचों में कुल 2718 रन बनाए हैं जिसमें 14 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है।
No Comments