Vivo V7 Plus: सेल्फी अनुभव को प्राथमिकता देने वाला बेहतरीन स्मार्टफ़ोन

स्वाभाविक रूप से सेल्फी अनुभव को प्राथमिकता देने वाला स्मार्टफ़ोन Vivo V7 Plus को चीनी स्मार्टफोन निर्माता Vivo ने लॉन्च किया है। इस कंपनी के स्मार्टफोन अपने कैमरे के लिए मशहूर हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo V7 Plus बाजार में उतारा है। कंपनी को उम्मीद है कि इस पेशकश के जरिए वह कड़ी प्रतिस्पर्धा वाले इस खंड में अपनी स्थिति मजबूत कर सकेगी। बता दे इसकी कीमत लगभग 21,990 रुपये है।
इसे भी पढ़े: 2 दिन की बैटरी लाइफ के साथ Nokia 2 लॉन्च
सेल्फी के दीवानों के लिए बनाया गया यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में उपलब्ध कराया गया। हैंडसेट गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की खासियत इसका फ्रंट कैमरा और फुल व्यू डिस्प्ले है। इस स्मार्टफ़ोन के लॉन्च के दौरान भारत में कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर और मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह भी इवेंट में मौजूद रहे। Vivo V7 Plus को कुछ महीने पहले सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से प्री-बुक किया गया था।
Vivo V7 Plus में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी बैटरी 3225 mAh की दी गई है। इसके मेजर सेक्शन कैमरे की बात करें तो ग्राहकों को इसके रियर में f/2.0 अपर्चर और डुअल LED फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा, वहीं सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन को खास बनाते हुए कंपनी ने इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर के साथ 24MP HD का कैमरा दिया है।
Vivo V7+ में 15.21 cm फुल HD व्यू बेजल-लेस डिस्प्ले
इसमें 5.99 इंच का एचडी (720×1440 पिक्सल) आईपीएस इनसेल डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास वाला है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। Vivo V7+ में 15.21 cm फुल HD व्यू डिस्प्ले दिया गया है। इसमें लगभग बेजल-लेस डिस्प्ले दिया गया है।
Selfie Soft Light और f/ 2.0 एपर्चर के साथ फ्रंट में 24MP व रियर 16MP कैमरा
Vivo V7 Plus में selfie soft light और f/ 2.0 एपर्चर के साथ फ्रंट में एक 24MP कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ LED फ्लैश और f/ 2.0 एपर्चर के साथ 16MP सेंसर दिया गया है। कैमरा कई pre-installed फिल्टर्स के साथ आता है साथ ही बोके मोड, HDR मोड, प्रोफेशनल मोड और फेस ब्यूटी मोड जैसे विभिन्न मोड्स को सपोर्ट करता है।
4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज
वीवो वी7 प्लस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये बढ़ाया भी जा सकता है। 4जीबी रैम, 64 जीबी मैमोरी व 3225 एमएएच की बैटरी के अनुसार भारत में स्नैपड्रेगन एसडीएम450 पर आधारित यह पहला स्मार्टफोन है।
14NM प्रोसेसर आधारित ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर
Vivo V7 Plus के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स में 14NM प्रोसेस आधारित ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर द्वारा संचालित किया जाएगा। फोन एंड्रॉइड 7.1 (नोगाट) पर चलता है, जिसमें कंपनी की फंटौच 3.2 UI दी गयी है। फोन का मुख्य आकर्षण इसकी HD Infinity Dispaly, मैटल unibody डिजाइन, और एक शानदार सेल्फी कैमरा हैं।
भारत में Vivo V7+ की कीमत 21,990 रुपये
भारत में Vivo V7+ की बिक्री 15 सितंबर से शुरू हुई थी जिसमें इसकी कीमत 21,990 रुपये रखी गई थी। साथ ही इसे 7 सितंबर से फ्लिपकार्ट और अमेजन इंडिया की वेबसाइट से प्री-बुक भी किया गया था। उस समय ग्राहक हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते थे। ग्राहकों को हैंडसेट गोल्ड, मैट ब्लैक और रोज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा।
पावर बैकअप के लिए 3,225 एमएएच की बैटरी
पावर बैकअप के लिए इसमें 3,225 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ डुअल सिम कार्ड स्लोट (हाइब्रिड सेटअप), 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 155.87×75.47×7.7 मिलीमीटर और वज़न 160 ग्राम है।
No Comments