सुपरहिट गाने ‘एक..दो..तीन’ का टीज़र वीडियो वायरल, देखें जैकलिन का कमाल

‘चिट्टियां कलाइयां’, ‘टन टना टन’, ‘ऊंची है बिल्डिंग’, ‘सूरज डूबा है’ जैसे हिट गीतों से प्रशंसकों को थिरका चुकीं जैकलिन अपकमिंग फिल्म ‘बागी 2’ से एक बार फिर एक सुपरहिट रीमेक के साथ प्रशंसकों का दिल जीतने को तैयार हैं। दरअसल जैकलिन फर्नांडिस जल्द ही सुपरहिट गीत ‘एक दो तीन’ का रीमेक लेकर आ रही हैं। फिलहाल इसका टीज़र वीडियो सोशल मिडिया पर धमाल मचा रहा हैं।
इसे भी पढ़े: First Look: सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ का लोगो हुआ आउट
वीडियो में लग रही है कमाल
जैकलीन की माने तो ‘एक..दो..तीन’ का रीमेक माधुरी दीक्षित को समर्पित है। ‘एक, दो, तीन’ के रीक्रिएटेड वर्जन के वीडियो की एक झलक सामने आई है। फिल्म तेजाब के सुपरहिट गाने ‘एक दो तीन’ से माधुरी को इंम्प्रेस करने के लिए तेयार जैकलिन इस रीमेक टीज़र वीडियो में सीजलिंग ड्रैस में कमाल लग रही है। यह गाना टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म ‘बागी 2’ में दिखाया जाएगा।
इसे भी पढ़े: Omerta Trailer: खतरनाक आंतकवादी के रोल में नज़र आए राजकुमार राव
लोगो ने किया बेहद पसंद
इस गाने को कोरियोग्राफ किया है अहमद खान और गणेश आचार्य ने। जैकलीन के डांसिंग मूव्स कमाल के हैं। इस फिल्म में दिखाए जाने वाले इस गाने के लिए एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडिस ने कड़ी मेहनत की है। फिलहाल टीजर में जैकलिन का हॉट अंदाज नजर आ रहा है। दर्शकों ने इस गाने का रिक्रिएटेड टीज़र वर्जन काफी पसंद किया है। जिसमे जैकलीन वाकई ग्लैमरस लुक में कहर ढा रही है।
A forever-favourite!! The countdown begins #EkDoTeen 1️⃣2️⃣3️⃣ @iTIGERSHROFF @DishPatani @khan_ahmedasas @NGEMovies @FoxStarHindi @tseries #Baaghi2 #GaneshMasterji pic.twitter.com/bkbS4uquaJ
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) March 16, 2018
अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 2’ के एक गाने से प्रशंसकों का दिल जीतने को तैयार अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस का कहना है कि दिग्गज अभिनेत्री माधुरी दीक्षित जैसा कोई नहीं हो सकता। इससे अलावा जैकलिन फर्नांडिस सलमान खान के साथ एक्टिंग से लेकर अपने स्पेशल सॉन्ग्स की वजह से सुर्खियों में हैं। बता दे सलमान की ‘किक 2’ के अलावा जैकलिन ‘रेस 3’ में सलमान खान के साथ काम कर रही हैं।
No Comments