‘वीरे दी वेडिंग’ का स्पेशल सॉन्ग हुआ शूट, सोनम कपूर ने शेयर की फोटो
सोनम कपूर, करीना कपूर खान, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया से सजी फिल्म “वीरे दी वेडिंग” का एक स्पेशल सॉन्ग की शूटिंग पूरी करली गई हैं। जिसे सोनम कपूर की फेवरेट कोरियोग्राफर फराह खान ने कोरियोग्राफ किया हैं। इस गाने को लेकर सोनम कपूर काफी एक्साइटेड थी और अब गाने का शूट ख़त्म होने पर इसकी जानकारी सोनम ने एक फोटो शेयर करते हुये दी हैं।
अभी पढ़े: First Look: ‘नागिन 3’ में करिश्मा तन्ना के साथ नज़र आएगी अनिता हंसनंदानी
खबर यह आई थी कि करीना कपूर खान और सोनम कपूर इस फिल्म के एक स्पेशल सॉन्ग को शूट करने वाले हैं और अब खुद सोनम कपूर ने एक फोटो शेयर कर इस खबर की पुष्टि कर दी हैं। पिछले काफी वक्त से ये फिल्म सुर्खियों में है और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं अब जल्द ही यह फिल्म रिलीज होने वाली है।
अभी पढ़े: सुपरस्टार चिरंजीवी के पीरियड ड्रामा फिल्म से अमिताभ बच्चन का पहला लुक वायरल
हाल में सोनम कपूर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए अपने सोशल मिडिया अकाउंट (इंस्टाग्राम) पर एक फोटो अपलोड हैं जिसमे उनके साथ फराह खान नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में दोनों ही काफी खुश व क्यूट लग रही हैं और साथ ही सोनम ने लिखा हैं “फराह! मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे आपके साथ काम करने का मौका मिला। यह गाना कोरियाग्राफ करने के लिए आपका बहुत धन्यवाद। हम आपसे प्यार करते हैं।
वही खबरे की माने तो फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ 1 जून को रिलीज होने वाली हैं और ट्रेलर जल्द ही इस माह 19 अप्रैल को आएगा। एक लम्बे अंतराल के बाद करीना कपूर खान इस फिल्म के जरिय कमबैक कर रही हैं। अपने बेटे तैमूर के जन्म से पहले करीना कपूर खान ने यह फिल्म साइन की थी।
No Comments