टाइगर श्रॉफ की जबरदस्त एक्शन स्टाइल, दीवाना बना दिया

टाइगर श्रॉफ ने इंडस्ट्री में अपने जबरदस्त एक्शन स्टाइल से हर किसी को दीवाना बना दिया है। इनके इसी एक्शन के चलते सिनेमाघरों में दर्शको की कतार लग जाती हैं। आज अनूठे एक्शन और डांस स्टाइल से लोगो की पहली पसंद बने हैं टाइगर। 2014 में आई फिल्म ‘हीरोपंती’ से लेकर आगामी फिल्म ‘बागी 2’ में भी एक्शन जलवा बरकरार रखते हुए टाइगर अपनी छवि को काफी मजबूत कर चुके हैं।
अभी पढ़े: विराट कोहली बने भारत के सबसे बड़े ब्रैंड
वह जल्द ही ‘बागी 2’ में दिखाई देंगे, इस फिल्म के एक लुक ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें टाइगर रफ एंड टफ अंदाज में नजर आ रहे हैं। टाइगर को ‘बागी 2’ के इस लुक के लिए निर्देशक अहमद खान और निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने प्रेरित किया था। इस फिल्म में दिशा पटानी भी नजर आएंगी।
आपने टाइगर श्रॉफ को कई बार फिल्मों में एक्शन करते देखा होगा। लेकिन फैंस को वे इस तरह का एक्शन करने से मना करते हैं। क्योंकि वो जो एक्शन सीन करते हैं वो एक्सपर्ट की देख रेख में करते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होने अपने इंस्टा अकॉउंट से एक वीडियो शेयर किया।
टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म बागी-2 की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म से टाइगर का लुक लीक हुआ था, उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुई थी। वह इस फिल्म में भी दमदार एक्शन करते दिखेंगे। बता दे अपने रोल के लिए टाइगर ने काफी मेहनत की है।
No Comments