धमाकेदार लुक में नजर आए टाइगर श्रॉफ, एक्शन अवतार में बाग़ी 2 नया पोस्टर Out

फिल्म ‘बागी 2’ के नए पोस्टर में टाइगर ‘वन मैन आर्मी’ के रूप में नजर आ रहे हैं, चाहे दमदार एक्शन हो या फिर इंटेंस इमोशन दृश्यों की, टाइगर हर रूप में मंझे हुए अभिनेता की तरह निखर कर सामने आए हैं। फिल्म के दूसरे भाग में एक्शन का तड़का भी डबल होगा और टाइगर श्रॉफ वास्तविक ‘बागी’ की तरह स्टंट करते नजर आएंगे। ‘बागी 2’ के इस नए पोस्टर में हम इसकी एक झलक देख सकते है।
इसे भी पढ़े: ख़ूनी अंदाज़ में मेंटल बनकर आए राजकुमार राव और कंगना रनौत, तीसरा लुक जारी
इस पोस्टर में टाइगर श्रॉफ एक्शन भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं। इससे पहले जब ‘बागी-2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ था तब भी टाइगर श्रॉफ धमाकेदार एक्शन में नज़र आए थे, बता दे ‘बागी 2’ के ट्रेलर को अभी तक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ‘बागी 2’ साल 2014 में की फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है। फिल्म 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी।
इसे भी पढ़े: रजनीकांत का बोल्ड लुक Out….. ‘काला कारीकलन’ का नया पोस्टर जारी
‘बागी 2’ का नया पोस्टर खुद टाइगर ने रिवील किया है। क्योंकि ये एक एक्शन पैक्ड फिल्म है इसलिए इसके नए पोस्टर में भी हमें टाइगर कुछ इसी अंदाज में दिख रहे हैं। हाथ में बंदूक लिए टाइगर दुश्मनों पर कहर बरसाते नजर आ रहे हैं। इस नए पोस्टर को टाइगर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म रिलीज़ से इसका एक डांस वीडियो भी लॉन्च हो चुका है।
फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में जहां मनोज वाजेपयी पुलिस अफसर के रोल में हैं तो वहीं रणदीप हुड्डा निगेटिव किरदार में दिखाई दे रहे हैं। साथ ही प्रतीक बब्बर भी इसमें निगेटिव रोल में होंगे। फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि अहमद खान ने डायरेक्ट किया है।
No Comments