चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने Play सीरीज़ के तहत अपना पहला स्मार्टफोन Xiaomi Mi Play हैंडसेट चीन में लॉन्च कर दिया गया है। ग्रेडिएंट फिनिश के साथ पेश किए इस स्मार्टफोन में वाटरड्रॉप स्टाइल डिस्प्ले नॉच, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप मुख्य फीचर्स के तौर पर शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन
5.84 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले
19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन
ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर
4GB रैम
64GB इनबिल्ट स्टोरेज
256GB माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट
IMG GE8320 जीपीयू इंटीग्रेटेड
डुअल रियर कैमरा सेटअप (12MP+2MP)
फ्रंट कैमरा (8MP)
फिंगरप्रिंट सेंसर
डुअल-सिम (नैनो)
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित
मीयूआई 10
3000mAh बैटरी
कीमत व उपलब्धता
चीनी मार्किट में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले Xiaomi Mi Play की कीमत 1,099 चीनी युआन (करीब 11,100 रुपये) है। स्मार्टफोन ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड के साथ ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आएगा।