थ्रिलर फिल्म ‘मरकरी’ का पोस्टर out…… प्रभुदेवा ने ट्वीट से की घोषणा

भिन्न-भिन्न नृत्य के प्रकारों में महारत हासिल अभिनेता एवं फिल्मकार प्रभुदेवा की तमिल थ्रिलर फिल्म ‘मरकरी’ का पोस्टर आउट हो चूका हैं। कार्तिक सुब्बाराज की यह फिल्म “साइलेंट थ्रिलर” के रूप में निर्माताओं द्वारा निर्माणित की गई है, जो 13 अप्रैल को दुनियाभर में रिलीज़ की जाएगी, प्रभुदेवा ने गुरुवार को ट्विटर पर इसकी घोषणा की हैं।
यह भी पढ़े: ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का फर्स्ट लुक Out….. देखें संजय दत्त का बिंदास अंदाज़
प्रभुदेवा ने फिल्म के पोस्टर को अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट करते हुए इसकी रिलीज़ डेट की भी घोषणा की हैं। प्रभुदेवा की माने तो यह एक अनोखी फिल्म होगी जिसमे उनके साथ सनत, दीपक और रेम्या नम्बीसन जैसे कलाकार एक साथ काम करते नज़र हैं। इसको कार्तिक सुब्बाराज निर्देशित किया हैं। ‘मरकरी’ 13 अप्रैल शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज होगी।
यह भी पढ़े: धमेंद्र के साथ प्रकाश कौर की वैलेंटाइन वाली तस्वीर वायरल…. आपने देखी क्या ?
प्रभुदेवा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित ‘मरकरी’ की रिलीज की तारीख की घोषणा करते हुए मुझे बेहद ख़ुशी महसूस हो रही हैं। मेरी इस अनूठी फिल्म में मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा … इस साइलेंट थ्रिलर फिल्म में अभिनय के लिए एक शानदार समय था ..”
Happy to announce the release date of #Mercury directed by @karthiksubbaraj..I had a superb time acting in this Silent Thriller..A unique experience for me in this unique film.. pic.twitter.com/eSKasmFWvJ
— Prabhudheva (@PDdancing) February 15, 2018
फिल्म की चर्चा पिछले साल से ही होनी शुरू हो गई थी, हालांकि मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा की फिल्मो की चर्चा होना तो लाज़मी ही है। फिल्म की कहानी के बारे में फिलहाल कोई ठोस जानकारी अब तक नहीं दी गई है। उन्होंने ट्विटर के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए फिल्म के प्रति अपना ख़ास अनुभव शेयर किया हैं।
No Comments