यूथ ओलंपिक्स 2018 में सोमवार को पुरुषों की 5,000 मीटर वॉक में सूरज पवार ने भारत को एथलेटिक्स का पहला मेडल दिलाया। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता। 17 वर्षीय सूरज ने रेस वॉक के दो चरण में क्रमश: 20.35.87 और 20.23.30 का समय निकालकर दूसरा स्थान हासिल किया।
इसे भी पढ़े: हैदराबाद टेस्ट: टीम इंडिया ने 2-0 से वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप
ऑस्कर पतिन ने जीता गोल्ड मेडल
पदक जीतने के बाद पवार ने आईएएएफ की वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वह अब कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स और ओलंपिक्स में भारत को मेडल दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। वही सूरज के अलावा इक्वाडोर के ऑस्कर पतिन ने गोल्ड मेडल जीता। वही, पुअर्टो रिको के जान मोरियू तीसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल जीता।
पतिन से 7 मिनट पीछे था पवार का समय
पवार पहले चरण और दूसरे चरण में 2nd स्थान पर आए। मगर जिन वांग के डिस्क्वालिफाई होने के चलते भारतीय एथलीट शीर्ष स्थान पर आ गए। दूसरे चरण में शीर्ष पर रहने के बावजूद पवार का कुल समय 40:59.17 का रहा, जो इक्वाडोर के पतिन के समय 40:51.86 से सात मिनट पीछे था।