Xiaomi ने अपनी Play सीरीज़ का पहला हैंडसेट Xiaomi Mi Play का 6GB रैम और 64/128GB स्टोरेज वेरिएंट चीनी मार्केट में पेश कर दिया हैं। याद रहे कि इससे पहले, Xiaomi Mi Play के 4GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,099 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब इस फोन के 6GB रैम से लैस 2 वेरिएंट उतार दिए गए हैं। एक 64GB स्टोरेज से लैस है और दूसरे में 128GB स्टोरेज है।
यह भी पढ़े: Poco F1 Armoured Edition लॉन्च, इसमें हैं 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज
स्पेसिफिकेशन
5.84 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले
19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन
ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर
IMG GE8320 जीपीयू इंटीग्रेटेड
6GB रैम
64GB/128GB स्टोरेज
डुअल रियर कैमरा सेटअप (12MP+2MP)
फ्रंट कैमरा (8MP)
डुअल-सिम (नैनो)
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित
मीयूआई 10
फिंगरप्रिंट सेंसर
3000mAh बैटरी
कीमत व उपलब्धता
Xiaomi Mi Play के 6GB रैम/ 64GB स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) है, जबकि 6GB रैम/ 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,300 रुपये) में बेचा जाएगा। 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट को ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 128GB स्टोरेज वाला मॉडल ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड रंग में मिलेगा।