इस हफ्ते रिलीज हुई बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों में एक सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा की ‘लवयात्री’ भी थी, जिसका प्रदर्शन फिलहाल वीकेंड के 3 दिनों में ठीक ठाक अच्छा रहा हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखा जाए तो वीकेंड पर दर्शक आयुष शर्मा और वरिना हुसैन की ‘लवयात्री’ के बजाय आयुष्मान खुराना, तब्बू और राधिका आप्टे की ‘अंधाधुन’ देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: Box Office Collection: ‘अंधाधुन’ की ‘तिगड़ी छलांग’, कमाए इतने करोड़ रुपए
अब तक कमाए कुल 6.60 करोड़ रुपए
‘लवयात्री’ फिल्म की बात करें तो फिल्म ने शुक्रवार को 1.90 करोड़ की कमाई कर सकी थी। लेकिन शनिवार को इसमें बढ़ोतरी देखि गई जिसके अनुसार इसने 2.10 करोड़ की कमाई की है। इतना ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर वीकेंड के आखिरी दिन रविवार को फिल्म ने 2.60 करोड़ रुपए का कारोबार किया।
यह भी पढ़े: अक्षय कुमार का फेक वीडियो वायरल, एक्टर ने पुलिस में की शिकायत
नहीं मिला बहनोई होने का कोई फायदा
इस तरह सलमान खान के बहनोई होने का आयुष शर्मा को कोई फायदा नहीं मिल रहा है। हालांकि, ‘लवयात्री’ के लगभग सभी गाने यूट्यूब पर काफी पॉपुलर रहे, लेकिन अभी फिल्म हिट हो पाएगी या नहीं यह देखना बाकी है। इस फिल्म में आयुष की को-एक्ट्रेस वरिना हुसैन हैं।
आयुष शर्मा स्टारर फिल्म ‘लवयात्री’ नीरेन भट्ट द्वारा लिखी गयी है जो एक प्रसिद्ध गुजराती लेखक और पटकथा लेखक है। यह रोमांटिक ड्रामा सलमान खान फिल्म्स का अगला वेंचर है। सलमान खान फिल्म्स बैनर के तहत बनी यह फिल्म सलमान खान द्वारा निर्मित है।