Vivo ने अपनी X सीरीज़ का लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo X21s लॉन्च कर दिया है। नए Vivo X21s में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चीन में लॉन्च किया गया यह स्मार्टफोन Vivo के मिड-रेंज हैंडसेट्स में शामिल है। अहम खासियत की बात करें तो Vivo X21s में बेज़ल-लेस डिस्प्ले है जो वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, 24.8MP सेल्फी कैमरा, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, सुपर एमोलेड पैनल, 3400mAh बैटरी और 6 जीबी रैम है।
यह भी पढ़े: Lava Z81 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
कीमत व उपलब्धता
Vivo X21s के 6 जीबी रैम/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत चीन में 2,498 चीनी युआन (करीब 26,100 रुपये) है। फोन चीन में Vivo के ई-स्टोर में स्टारी नाइट ब्लैक कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
डिस्प्ले व प्रोसेसर
Vivo X21s में 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड पैनल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.2 प्रतिशत है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 157.91×75.08×7.9 मिलीमीटर और वज़न 156 ग्राम है।
रैम व स्टोरेज
रैम 6 जीबी और इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। पावर देने के लिए 3400mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।
कैमरा
कैमरे की बात करें तो Vivo X21s में वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरे दिए गए हैं। इसमें 12 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर दिए गए हैं। दोनों कैमरे ऑटोफोकस व मोनोक्रोम फ्लैश से लैस हैं। आगे की तरफ, एआर सपॉर्ट के साथ 24.8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा फेस रिकग्निशन के साथ आता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए Vivo X21s में 4जी एलटीई, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।