एक्टर विद्युत जामवाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जंगली’ का ‘टीजर’ रिलीज किया जा चुका है। इससे पहले, फिल्म का ‘लोगों टीज़र’ और पोस्टर रिलीज किया गया है। इसमें विद्युत एक हाथी के सामने आगे चलते हुए नजर आ रहे थे। वहीं इस ‘LOGO टीजर’ में जंगल के बीचों बीच पर फिल्म का टाइटल लिखा हुआ नजर आ रहा है। इसके साथ ही बैकग्राउंड चिड़िया और जंगली जानवरों की आवाज आ रही हैं। ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने अकाउंट पर यह वीडियो पोस्ट किया है।
इसे भी पढ़े: ‘कुछ कुछ होता है’ को पूरे हुए 20 साल, जश्न में शामिल हुए स्टारकास्ट
‘जंगली’ का ‘टीजर’
‘जंगली’ एक एक्शन थ्रिलर है जो इनसान और हाथियों के एक अनूठे संबंध की कहानी है। विद्युत फ़िल्म में पशु चिकित्सक का रोल निभा रहे हैं जो हाथी रिजर्व में शिकारियों के गिरोह से उलझता है।
Kahaani, ek josheele junglee aur uske doston ki kahaani. Presenting the #JungleeTeaser : https://t.co/LiNk7WEmQR
Releasing on 5th April 2019. @JungleeMovie @JungleePictures #ChuckRussell
— Vidyut Jammwal (@VidyutJammwal) October 17, 2018
‘जंगली’ हॉलीवुड फिल्म निर्माता चक रसेल निर्देशित है, जो ‘द मास्क’, ‘ए नाईटमेर ऑन एल्म स्ट्रीट’, ‘द स्कॉर्पियन किंग’ और ‘आई एम व्रथ’ जैसी फिल्मों में अपना योगदान दे चुके है।
5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी ‘जंगली’
‘जंगली’ 5 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी। वैसे, विद्युत जामवाल अपनी शानदारी फिजीक और एक्शन के लिए बॉलीवुड में खास पहचान रखते हैं। साथ ही वह कमाल के एक्शन करते हैं और बहुत ही फिट भी हैं। ऐसे में आज जब उनकी फिल्म जंगली का टीज़र वीडियो जारी होगा, जिन्हें देखकर दर्शक दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। विद्युत की फिल्मों की खासियत ही उनका एक्शन और अंदाज रहता है, जो ‘जंगली’ में भी देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़े: #MeToo को लेकर दिया मिर्जा का बयान, कहा-साजिद बहुत गंदे आदमी
इस फिल्म में विद्युत् जामवाल के अलावा अतुल कुलकर्णी, मकरंद देशपांडे, विश्वनाथ चटर्जी और विक्की काडियान नज़र आने वाले हैं। यह एक थ्रिलर बेस्ड फिल्म है।