अमेरिकी रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘द फॉल्ट इन आवर स्टार्स’ की बॉलीवुड रीमेक जो की पिछले दिनों ‘किजी और मैनी’ के नाम से चर्चा में बनी हुई थी। फिलहाल अब उसका नाम बदल कर दिल बेचारा कर दिया हैं। कुछ समय पहले ही इसकी जानकारी देते हुए जाने माने ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा “सुशांत सिंह राजपूत स्टारर #KizieAurManny के लिए अब नया शीर्षक #DilBechara है … कोस्टार संजना संघी … मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित … फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित।
इसे भी पढ़े: Mungda: ‘टोटल धमाल’ के नए गाने पर झूम कर नाची सोनाक्षी सिन्हा, देखें वीडियो
रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आए सुशांत-संजना
फिल्म में लीड एक्टर रोल में सुशांत सिंह राजपूत नजर आएंगे। पिछले दिनों जब इसका पोस्टर जारी किया गया था तब फिल्म के पोस्टर में सुशांत सिंह राजपूत के सिर के पीछे रजनीकांत के चेहरे वाला मास्क नजर आ रहे थे जबकि इस नए पोस्टर में उनके साथ संजना संघी रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आई।
New title for Sushant Singh Rajput starrer… #KizieAurManny is now #DilBechara… Costars Sanjana Sanghi… Directed by Mukesh Chhabra… Produced by Fox Star Studios. pic.twitter.com/ppk5K4Fx7z
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 8, 2019
तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है।
इसे भी पढ़े: FIRST LOOK: फिल्म ‘पति-पत्नी और वो’ के रीमेक में कुछ ऐसा होगा कार्तिक आर्यन का किरदार
बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं संजना संघी
मुकेश छाबड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म में सुशांत लीड रोल में हैं। वहीं संजना संघी इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। बता दें, कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा इस फिल्म से बतौर निर्देशक डेब्यू कर रहे हैं। एआर रहमान ने फिल्म का म्यूजिक कंपोज किया है। बता दे किजी और मैनी मशहूर किताब द फाल्ट इन अवर स्टार्स और इस किताब पर इसी नाम से बनी सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म का ऑफीशियल रीमेक है।
फिल्म का पहला शेड्यूल अप्रैल 2018 में पूरा हो चुका था और दूसरे शेड्यूल के लिए फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने सारी तैयारियां भी कर ली। दरअसल, फिल्म किजी और मैनी का दूसरा शेड्यूल जनवरी में ही पेरिस में शुरू हो गया है। इस फिल्म के अलावा उनकी अरसे से लटकी पड़ी फिल्म ड्राइव पर फिर से काम शुरू हो चुका है। वही, 8 फरवरी की सुशांत की एक और फिल्म सोनचिड़िया रिलीज होने को तैयार है।