बॉलिवुड के कॉमिडी किंग गोविंदा एक बार फिर फिल्मों में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार हैं। 25 साल बाद गोविंदा की फिल्मों ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’ और ‘आंखें’ को प्रड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी ‘रंगीला राजा’ के साथ एक बार फिर गोविंदा के साथ वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हुआ है।
अभी पढ़े: REVIEW: एक सिनेमाई चमत्कार है ‘2.0’, अक्षय कुमार ‘फैनस्टिक’, तो रजनीकांत ‘बॉस’
फिल्म में डबल रोल में दिखाई देंगे गोविंदा
इस फर्स्ट लुक पोस्टर में गोविंदा डबल रोल में दिखाई देंगे और उनके साथ फिल्म की लीड रोल एक्ट्रेस मिशिका चौरसिया हॉट अंदाज़ में दिखाई दे रही हैं।
मिशिका चौरसिया संग रोमांस करेंगे गोविंदा
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए इस पोस्टर को सांझा किया हैं। फिल्म में गोविंदा-मिशिका चौरसिया के साथ अनुपमा अग्निहोत्री और दिगांगना सूर्यवंशी नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग राजस्थान में होगी।
देखें फिल्म का पोस्टर:
Govinda in a double role… New poster of #RangeelaRaja… Costars Mishika Chourasia, Shakti Kapoor, Anupama Agnihotri and Digangana Suryavanshi… Produced by Pahlaj Nihalani… Directed by Sikandar Bharti. pic.twitter.com/fYetrqzIrC
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 29, 2018
इस पोस्टर में गोविंदा मूछों में शूट पहने हुए दिख रहे हैं। इस लुक में 90 के दशक वाले गोविंदा की याद ताजा हो जाती है।
बता दें कि पिछले कई सालों से गोविंदा का करियर ठंडा चल रहा है। पिछली रिलीज उनकी फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई हैं। जिसमे गोविंदा की हालिया रिलीज फिल्म ‘फ्राईडे’ है जिसमें उनके साथ वरुण शर्मा और दिगांगना सूर्यवंशी दिखाई देंगे। ‘फ्राईडे’ पिछले महीने ही 12 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं।