बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एक बार फिर निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म में नजर आएगी। भंसाली ने अपनी अगली फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान और दीपिका पादुकोण को लेने का फैसला किया है। इन दिनों भंसाली फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़े: TEASER: डरावना और रहस्यमई है ‘नरगिस फाखरी’ की हॉरर फिल्म ‘अमावस’ का वीडियो
सैद्धांतिक रूप दोनों खानों ने दी रजामंदी
बताया जा रहा है की दोनों खानों ने सैद्धांतिक रूप से भंसाला को रजामंदी दे दी है। भंसाली को विश्वास है कि दीपिका उन्हें ना नहीं कहेंगी। ऐसे में ये साफ है कि दीपिका के लिए भी ये एक ट्रीट से कम नहीं होगा। क्योंकि सलमान खान के साथ अब तक उन्होंने एक भी बार काम नहीं किया है। वैसे इस प्रोजेक्ट के बारे में भंसाली ने अभी तक कुछ नहीं कहा है।
यह भी पढ़े: PHOTO: 18 साल पुराने कॉमेडियन कपिल शर्मा को देखकर चौंक जाएंगे आप !
एक हीरोइन और दो हीरो की कहानी
सूत्रों की मानें तो यह एक हीरोइन और दो हीरो की कहानी होगी। ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ के बनाने बाद भंसाली एक बार फिर ऐतिहासिक फिल्म पर काम कर रहे हैं। शाहरुख, सलमान और दीपिका अलग-अलग समय पर भंसाली के साथ काम कर चुके हैं। फिल्म की शूटिंग मार्च 2019 में शुरू होने की उम्मीद है।
शाहरुख और सलमान खान पहले भी करण अर्जुन, कुछ कुछ होता है और हम तुम्हारे हैं सनम जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा दोनों एक-दूसरे की कई फिल्मों में कैमियो रोल्स भी कर चुके हैं। वही दीपिका के साथ भंसाली ‘रामलीला, ‘बाजीराव मस्तानी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।