बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों, जैसे- ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’, ‘संदीप और पिंकी फरार’ समेत ‘पानीपत’ को लेकर खूब चर्चा में है। फिलहाल इन सब के बीच अर्जुन ने फिल्म ‘पानीपत’ की तैयारी शुरु कर दी है। जी हां, ऐतिहासिक फिल्म ‘पानीपत’ की तैयारी के लिए घुड़सवारी सीख रहे अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही।
इसे भी पढ़े: 2019 में ऑन-स्क्रीन नहीं दिखेगी ‘बाजीराव-मस्तानी’ की जोड़ी
अर्जुन कपूर ने शुरु की ‘पानीपत’ की तैयारी
दरअसल, अर्जुन ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर महालक्ष्मी रेसकोर्स की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हैं। अर्जुन अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्म की शूटिंग को शुरु करने के लिए काफी उत्सुक है।
इसके लिए उन्होंने लिखा, “नया साल, नई चीजें सीखी। 2018 का पूरा महीना पशुओं, प्रकृति और सूर्योदय के बीच गुजरा। जैसे ही मैं पानीपत की शूटिंग दोबारा शुरू कर रहा हूं तो मैं घुड़सवारी सीखकर खुद को बहुत सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं।”
She’s a beauty… #PanipatPrep pic.twitter.com/kDqVONeGXq
— Arjun Kapoor (@arjunk26) January 5, 2019
वहीं दूसरी तस्वीर को अर्जुन ने अपने ट्विटर पर साझा किया है और इस तस्वीर को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि वह खूबसूरत है। इस फिल्म में अर्जुन एकदम अलग किरदार में नजर आने वाले है।
इसे भी पढ़े: तो ‘ठाकरे’ की वजह से बदली ‘चीट इंडिया’ की रिलीज़ डेट
इस फिल्म में अर्जुन के अलावा संजय दत्त और कृति सेनॉन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह एक पीरियड ड्रामा है और इसका निर्देशन आशुतोष गोवरिकर करने वाले है। फिल्म 6 दिसम्बर, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।