Samsung ने आखिरकार भारतीय मार्केट में अपना पहला 4 रियर कैमरा सेटअप वाला फोन लॉन्च कर दिया है। इनके अलावा फोन में फ्रंट पैनल पर एक 24 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया था और अब इसे भारत में पेश कर दिया गया है। खास फीचर्स की बात करें तो इसमें इनफिनिटी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9, फेस अनलॉक के साथ ब्यूटी फीचर्स मौजूद हैं। हैंडसेट बबलगम पिंक, केवियार ब्लैक और लेमोनेड ब्लू रंग में उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े: Itel A44 Power लॉन्च, इसमें हैं ड्यूल रियर कैमरा सेटअप
कीमत व उपलब्धता
Galaxy A9 (2018) के 6जीबी रैम वेरिएंट और 128जीबी स्टोरेज ऑप्शन की कीमत 36,990 रुपये है। जबकि इसका 8 जीबी रैम मॉडल 39,990 रुपये में बेचा जाएगा। इसे फ्लिपकार्ट, अमेजन, पेटीएम मॉल और सैमसंग ई शॉप्स के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री 28 नवंबर से शुरू होगी। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। HDFC कस्टमर्स को स्मार्टफोन खरीदने पर 3,000 रुपये का कैशबैक मिल रहा है।
डिस्प्ले व प्रोसेसर
डुअल-सिम (नैनो) Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलेगा। इसमें सुपर एमोलेड पैनल के साथ 18.5:9 एस्पेक्ट रेश्यो वाला 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है। फोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर दिया गया है। सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है।
रैम व स्टोरेज
जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम के विकल्प होंगे। Samsung Galaxy A9 (2018) की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक का फीचर है।
कैमरा
कंपनी ने इस फोन के बैक में चार कैमरा दिए हैं। इसमें 24मेगापिक्सल, 8मेगापिक्सल, 10मेगापिक्सल और 5मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के दीवानों के लिए फोन के फ्रंट में 24मेगापिक्सल का कैमरा है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और आरजीबी लाइट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।
कनेक्टिविटी फीचर
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, USB Type-C port, एनएफसी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। हैंडसेट में 3,800mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।