नोबेल पुरुस्कार विजेता मलाला यूसुफजई की जिंदगी पर बन रही फिल्म ‘गुल मकई’ का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है।इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस रीम शेख मलाला का किरदार निभाती हुईं नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अमजद खान ने किया है।
इसे भी पढ़े: MS धोनी की बायोपिक का बनेगा सीक्वल, एक बार फिर नज़र आएंगे सुशांत सिंह राजपूत
पोस्टर में किताब के साथ रीम का आधा चेहरा
इस मोशन पोस्टर में रीम का आधा चेहरा दिख रहा है और उनके हाथ में किताब है। जिसमें से धमाका होता दिख रहा है। इसके बैकग्राउंड में कबीर बेदी की आवाज सुनाई दे रही है,’यह तब की बात है जब जिहाद और धर्म के नाम पर तालिबान पाकिस्तान और अफगानिस्तान को तबाह कर रहा था तभी पाकिस्तान के एक छोटे से गांव से एक आवाज उठी।’
इसे भी पढ़े: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे हुई कैंसर की शिकार, न्यूयॉर्क में करवा रही अपना इलाज
जिंदगी के संघर्ष और कठिनाइयों की कहानी
फिल्म गुल मकई स्वात जिले (पाकिस्तान) से शुरू मलाला की जिंदगी के संघर्ष और कठिनाइयों को दर्शकों के सामने पेश करेगी। मलाला यूसुफजई पाकिस्तान की ऐक्टिविस्ट हैं जो वहां बचपन से महिला शिक्षा के लिए जागरुकता का काम कर रही थीं। 2012 में तालिबानियों ने उन्हें गोली मार दी थी, जिसके बाद ब्रिटेन में उनका इलाज किया गया। 2014 में मलाला को शांति का नोबेल पुरुस्कार मिला था।
रीम इससे पहले ‘ना आना इस देस लाडो’ और ‘दीया और बाती हम’ जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म रीम शेख के साथ अतुल कुलकर्णी, दिव्या दत्ता, पंकज त्रिपाठी और स्व. ओम पुरी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे साथ ही फिल्म में दिव्या दत्ता, मुकेश ऋषि, अभिमन्यू सिंह और एजाज खान ने भी काम किया हैबताया जा रहा है कि फिल्म ‘गुल मकई’ का टीजर जल्द ही रिलीज किया जाएगा।