‘द डर्टी पिक्चर’, ‘भूल भुलैया’, ‘कहानी’, ‘पा’, ‘फिर इश्किया’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ जैसे फिल्मों में अपने शानदार किरदार से दर्शकाें का दिल जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन का आज जन्मदिन हैं। विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी, 1979 को मुंबई में हुआ था। 40 वर्षीय विद्या बालन फिलहाल एनटीआर की बायोपिक में काम कर रही हैं। ऐसे में इस ख़ास दिन को अधिक मजेदार बनाने के लिए फिल्म मेकर्स ने उनकी आगामी फिल्म से नए पोस्टर जारी किए हैं।
यह भी पढ़े: कटरीना कैफ ने छोड़ी वरुण धवन की डांस फिल्म ‘ABCD 3’
एनटीआर की पत्नी के रोल में दिखाई देगी विद्या बालन
जहां एनटीआर की बायोपिक में नंदमूरि बालकृष्ण ने टाइटल रोल निभाया है वही दूसरी तरफ इसमें सबसे अहम रोल विद्या बालन ने निभाया है। विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बासवतारकम के रोल में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में विद्या बालन के अलावा रकुलप्रीत सिंह हैं, जो श्रीदेवी की भूमिका निभाएंगी।
On the occasion of New Year and also Vidya Balan's birthday, presenting two new posters of #NTRBiopic… Stars Nandamuri Balakrishna, Vidya Balan and Rana Daggubati… Directed by Krish Jagarlamudi… #HappyNewYear #HappyNewYear2019 #HBDVidyaBalan pic.twitter.com/Tb6dxOeKUa
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
इनके अलावा फिल्म में राना दग्गुबाती, सचिन खेड़ेकर ने काम किया है। ‘बाहुबली’ में भल्लाल देव का रोल निभाने वाले राणा दग्गुबाती एनटीआर के दामाद आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू के रोल में नजर आएंगे।
यह भी पढ़े: मशहूर कॉमीडियन एक्टर कादर खान का निधन
कृष जगरलामुडी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को प्रोड्यूस बालकृष्ण और विष्णुवर्धन इंदूरी ने किया है।
2 पार्ट में रिलीज होगी एनटीआर के जीवन की कहानी
बता दे, फिल्म का पहला पार्ट 9 जनवरी 2019 को रिलीज होगा, जिसका नाम ‘कथानायकुडू’ रखा गया है। इस हिस्से में एनटीआर के फिल्मी सफर को दिखाया जाएगा। वहीं दूसरा पार्ट महानायकुडू 24 जनवरी को 2019 को रिलीज होगा। इस पार्ट में एनटीआर के राजनीतिक करियर को दिखाया जाएगा। हालांकि फिल्म रिलीज को लेकर अभी ऑफिशियल तारीख सामने नहीं आई है।