रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है। जिसके बाद फिल्म मेकर्स इसके प्रमोशन के तौर पर नए नए पोस्टर दिन-पे-दिन रिलीज़ किए जा रहा हैं। इस बीच अक्षय का नया लुक जारी हुआ हैं। इसे खुद अक्षय ने पेश किया हैं। फिल्म में विलेन बने अक्षय कुमार का लुक दर्शकों का दिल जीत रहा है। पहली बार अक्षय ने अपने लुक के साथ ऐसा कुछ एक्सपेरिमेंट किया है।
इसे भी पढ़े: ‘2.0’ Making Video: ‘रोबॉट’ रजनीकांत को तैयार करने के लिए करना पड़ा यह सब, देखें
काफी डरावना और भयानक है अक्षय का लुक
अक्षय कुमार का लुक काफी डरावना और भयानक है। ज्यादातर लोगों का मानना है कि अक्षय का यह लुक ग्राफिक्स के जरिए दिया गया है लेकिन अक्षय कुमार का यह लुक घंटों की मेहनत के बाद दर्शकों के सामने आ पाया है।
The Fifth Force is coming…this 29th November! Only 10 days to go for #2Point0!@2Point0Movie @shankarshanmugh @DharmaMovies @LycaProductions #2Point0FromNov29 pic.twitter.com/rHYDCK55ZV
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 19, 2018
कई तकनीकी का इस्तेमाल करके अक्षय कुमार के इस लुक को तैयार किया गया, जिसमें मेकअप आर्टिस्ट से लेकर प्लास्टर ऑफ पेरिस तक का इस्तेमाल किया गया है।
इसे भी पढ़े: 2.0 Poster: गेम चेंजर साबित हो सकती हैं अक्षय कुमार की धमाकेदार फिल्म
खूंखार विलेन का किरदार निभाएगे अक्षय कुमार
फिल्म में भले ही लीड रोल रजनीकांत कर रहे हों, लेकिन विलेन का किरदार निभा रहे अक्षय का किरदार लोगों को बेहद पसंद आया है। अक्षय इस फिल्म में साइंटिस्ट डॉक्टर रिचर्ड के नाम से जाने जाएंगे, जो मोबाइल फोन टॉवर से पर्यावरण को होने वाले खतरों के खिलाफ एक अलग तरह की जंग छेड़ देता है। फिल्म में चिट्टी और वैज्ञानिक बने रजनीकांत का मुकाबला सुपर पॉवरफुल अक्षय के किरदार से होगा।
यह फिल्म 2010 में आई फिल्म ‘एंथिरन’ (रोबोट) की सीक्वल है। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी साउथ इंडस्ट्री में एंट्री कर रहे हैं। फिल्म की बड़ी खूबी इसके विजुअल इफेक्ट्स ही होंगे। इसके लिए करीब 3000 टेक्नीशियंस ने काम किया है। 2.0 को भारत की सबसे महंगी मूवी कहा जा रहा है। फिल्म 29 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है। फिल्म में एमी जैक्सन, सुधांशु पांडे और आदिल हुसैन जैसे स्टार्स भी हैं।