आयुष्मान खुराना, सान्या मल्होत्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ‘बधाई हो’ ने जहाँ बॉक्स ऑफिस पर 4 दिन की लंबी छुट्टियों के चलते जोरदार बिजनेस किया। वही, उसके बाद भी इसके कलेक्शन में बढ़ोत्तरी ही देखी गई। वीकडेज होने के बावजूद बधाई हो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब रही। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते हो चुके हैं और अभी भी ये मजबूती के साथ टिकी हुई है।
इसे भी पढ़े: ‘मणिकर्णिका’ के लिए कंगना ने वसूली इतनी मोटी रकम, जान चौंक जाएगा आप !
‘बधाई हो’ ने जुटाए कुल 69.50 करोड़ रुपए
रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को बधाई हो ने 3.40 करोड़ की कमाई की। 18 अक्टूबर को रिलीज हुई फिल्म ने इस तरह 9 दिनों में कुल 69.50 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं।
#BadhaaiHo remains unaffected by the plethora of new releases… Remains the first choice of moviegoers… North circuits are contributing enormously to its super score… Expected to grow on second Sat and Sun… [Week 2] Fri 3.40 cr. Total: ₹ 69.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2018
फिल्म उत्तर भारत में अभी भी अच्छी कमाई कर रही है। अलग कहानी प्लॉट की वजह से इसे माउथ पब्लिसिटी का फायदा भी मिलता दिख रहा है।
इसे भी पढ़े: दीवाली धमाका: 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी आमिर-अमिताभ की फिल्म
बाजार ने ओपनिंग डे पर कमाए 3.07 करोड़ रुपए
वहीं बॉक्स ऑफिस पर इस शुक्रवार सैफ अली खान, राधिका आप्टे और चित्रांगदा की फिल्म बाजार रिलीज हुई। माना जा रहा था कि बाजार के आने से बधाई हो पर असर पड़ सकता है लेकिन इसके विपरीत बधाई के चलते बाजार का टिके रहना मुश्किल हो गया है। खबर के मुताबिक बाजार ने ओपनिंग डे पर 3.07 करोड़ का कलेक्शन किया है।
#Baazaar had an extremely poor start in the morning shows, but picked up pace during the course of the day… Has fared much better than the recent Saif Ali Khan starrers… Mumbai circuit is driving the biz… Fri ₹ 3.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 27, 2018
बाजार की कहानी शेयर बाजार पर आधारित है। इस फिल्म से गौरव चावला ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है। वहीं फिल्म में विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा भी हैं। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, फिल्म का बजट करीब 40 करोड़ रुपये है और इसे कुल 1500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है।