चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन F9 Pro और Oppo F9 को लॉन्च किया हैं। कंपनी की ओर से इन दोनों स्मार्टफोन में केवल एक ही अंतर दर्शाया गया हैं। दरअसल, जहां Oppo F9 में 4 जीबी रैम है वही F9 Pro 6 जीबी रैम के साथ आता है। अहम खासियत की बात करें तो दोनों फोन 25 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ आते हैं। फोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ आते हैं जिसका आकार V जैसा है।
यह भी पढ़े: iPhone X जैसे डिस्प्ले से लैस Nokia 5.1 Plus भारत में लॉन्च
कीमत व उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Oppo F9 को 19,990 रुपये निर्धारित की गई है जबकि F9 Pro की कीमत 23,990 रुपये होगी। यह स्टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। Oppo F9 Pro फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में 31 अगस्त से उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो गई है।
डिस्प्ले व प्रोसेसर
इन दोनों स्मार्टफोन में 6.3 इंच के फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले हैं। यह दोनों ही फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलते हैं। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आते हैं।
रैम व स्टोरेज
डुअल सिम (नैनो) स्लॉट वाले Oppo F9 में 4 जीबी रैम है वही F9 Pro 6 जीबी रैम के साथ आता है। Oppo F9 व Oppo F9 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। दोनों ही फोन 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
कैमरा
कैमरे की बात करें तो प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/1.8 है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा है जिसका अर्पचर एफ/2.0 है।
बैटरी व कनेक्टिविटी फीचर
दोनों ही फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं।