नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD ग्लोबल ने भारत में Nokia 7.1 लॉन्च किया है। यह नोकिया का दूसरा स्मार्टफोन है जिसमें डिस्प्ले नॉच दिया गया है। 19:9 नॉच डिस्प्ले के साथ इसमें स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक यह एंड्रॉयड एंटरप्राइज रिकोमेंडेड रेंज का हिस्सा है।
यह भी पढ़े: Panasonic Eluga X1 और Eluga X1 Pro भारत में लॉन्च
कीमत व उपलब्धता
भारत में Nokia 7.1 (4GB/64GB मॉडल) की कीमत लगभग 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्लॉस मिडनाइट ब्लू और ग्लॉस स्टील कलर ऑप्शन मिलेगा। यह फोन 7 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। ग्राहक Nokia 7.1 खरीदने के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड को इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
लॉन्च ऑफर
Airtel के प्रीपेड ग्राहकों को 1 टीबी 4जी डेटा मिलेगा। एयरटेल पोस्टपेड सब्सक्राइबर्स को अतिरिक्त 120 जीबी डेटा दिया जाएगा और साथ में तीन महीने का नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन व 1 साल का अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके लिए एयरटेल का कम से कम 499 रुपये का पोस्टपेड प्लान एक्टिव होना चाहिए।
डिस्प्ले व प्रोसेसर
Nokia 7.1 में 5.84 की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। इसमें क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसमें Android Oreo दिया गया है और यह Android One प्रोग्राम का हिस्सा है। बिक्री के अगले महीने इसमें Android 9.0 Pie मिलना शुरू होगा।
रैम व स्टोरेज
इसमें दो वेरिएंट हैं। एक में 3GB रैम के साथ 32GB इंटरनल मेमोरी दी गई है और दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट है। मतलब यह स्मार्टफोन चलाने वाला या तो दो नैनो सिम कार्ड या फिर एक नैनो सिम व एक माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल में ला सकता हैं।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए फोन में एफ/1.8 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन का कैमरा ड्यूल फ्लैश और कार्ल जीस ऑप्टिक्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 3060 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक 4G LTE और WiFi जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर (जी-सेंसर), ई-कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं।