‘मुन्ना माइकल’ मूवी से बाॅलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने दूसरी फिल्म साइन करली हैं। जिसकी शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती हैं। लेकिन उनकी पहली फिल्म मुन्ना माइकल में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और टाइगर श्रॉफ के होने के बावजूद भी ये फिल्म बॉक्स आॅफिस पर कोई खास करिश्मा नहीं दिखा सकी थी।
इसे भी पढ़े: TRAILER: ‘नमस्ते इंग्लैंड’ में एंटरटेनमेंट की फुल डोज लगाने आए अर्जुन-परिणीति
कम समय में ही दर्शको के दिल में जगह
खबरों के मुताबिक निधि को ये ऑफर सामाजिक सन्देश वाली फिल्म ‘टॉयलेट : एक प्रेम कथा’ के निर्देशक श्री नारायण सिंह की ओर से मिला हैं और निधि ने इस फिल्म को तकरीबन फाइनल कर ली हैं। निधि अग्रवाल को बॉलीवुड में भले ही हिट होने का इंतजार हो लेकिन इंडस्ट्री में एंट्री के कम समय में ही दर्शको के दिल में जगह बनाली हैं।
इसे भी पढ़े: Confirmed: इस फिल्म के हिंदी रीमेक में साथ नज़र आएंगे जैकलीन फर्नांडिस और कार्तिक आर्यन
फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित
निधि ने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट काफी अच्छी है और इस फिल्म की शूटिंग इसी साल के अंत तक शुरू करने के बारे में वे सोच रही हैं। वे श्री नारायण सिंह अगली फिल्म में काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के बारे में वे ज्यादा बात नहीं कर सकती। इसको लेकर जल्द ही वे आॅफिसियल अनाउंसमेंट करेंगी।
मुन्ना मवाली के बाद निधि ने दो तेलुगू फिल्मे साइन की जिनकी शूटिंग फिलहाल जारी हैं और इनमें से एक फिल्म ‘सब्यसाची’ में निधि नागा चैतन्य के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। निधि इन दिनों इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हैं। उनके तकरीबन 1 मिलियन फॉलोवर इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं।