दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स G7 One और G7 Fit को लॉन्च कर दिया है। LG G7 One एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को LG G7 की ही तरह QHD+ डिस्प्ले, IP68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है। कंपनी ने फिलहाल LG G7 One और LG G7 Fit की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है।
LG G7 One
डिस्प्ले व प्रोसेसर
LG G7 One में 6.1-इंच की एक क्वाड HD+ डिस्प्ले 1440×3120 पिक्सल के साथ मिलने वाली है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। हाई-एंड एंड्राइड वन स्मार्टफोन LG G7 One को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 के साथ लॉन्च किया गया है, यह स्टॉक एंड्राइड पर चलता है, और इसका OS वर्जन 8.1 Oreo है।
रैम व स्टोरेज
इस डिवाइस में आपको 4GB की रैम मिल रही है। इसके अलावा फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा भी सकते हैं। इसमें एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 के साथ मिल रही है।
कैमरा
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एक 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जिसका अर्पचर एफ/1.6 है। यह 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसका अर्पचर एफ/1.9 है। फ्रंट कैमरा 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है।
कनेक्टिविटी फीचर
फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac,ब्लूटूथ 5.0, GPS, USB Type C और NFC का सपोर्ट मिल रहा है।
LG G7 Fit
डिस्प्ले व प्रोसेसर
LG G7 Fit में एक 6.1-इंच की क्वाड HD+ डिस्प्ले मिल रही है, जो 1440×3120 पिक्सल रेजोल्यूशन से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821 दिया गया है, यह स्मार्टफोन 32 बिट एडवांस हाईफाई क्वाड DAC और बूम बॉक्स स्पीकर के साथ आएगा।
रैम व स्टोरेज
इसमें 4GB की रैम मौजूद है, साथ ही स्टोरेज के तौर पर 32GB/64GB इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी क्विक चार्ज 3.0 के साथ मिल रही है।
कैमरा
LG G7 Fit में एक 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, जिसका अर्पचर एफ/2.2 है। यह 76 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, इसका अर्पचर एफ/1.9 है। यह 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस से लैस है।
कनेक्टिविटी फीचर
कनेक्टिविटी के लिए LG G7 Fit में वाईफाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5 एलई, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट है।