इस साल 2 महीने पहले लॉन्च किए गए Lenovo S5 Pro का अपग्रेड वेरिएंट Lenovo S5 Pro GT चीनी मार्केट में पेश किया गया हैं। याद रहे कि Lenovo S5 Pro को स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया था। जबकि, स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम वेरिएंट के साथ आने वाला Lenovo S5 Pro GT आउट ऑफ बॉक्स ज़ेडयूआई 10 पर चलता हैं।
स्पेसिफिकेशन
6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले
18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो
ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
4 जीबी/6 जीबी रैम
64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट
डुअल रियर कैमरा सेटअप(20MP+12MP)
डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप(20MP+8MP)
फेस अनलॉक फीचर
फिंगरप्रिंट सेसर
3500 एमएएच बैटरी
एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित
ज़ेडयूआई 10
हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट
वज़न 170 ग्राम
कीमत व उपलब्धता
Lenovo S5 Pro GT के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,198 चीनी युआन (करीब 12,100 रुपये) है। इसका 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,298 चीनी युआन (करीब 13,100 रुपये) में बेचा जाएगा। डिवाइस को तीन रंगों (ब्लैक, गोल्ड और ब्लू) में उपलब्ध कराया गया है।