डिंपल कपाड़िया की दिवंगत बहन सिंपल कपाड़िया के बेटे करण कपाड़िया बॉलीवुड में अपने करियर का श्रीगणेश करने जा रहे हैं। इस काम में डिंपल ऐंड फैमिली उनका पूरा सपोर्ट कर रही है। करण की इस फिल्म को बहजाद खम्बाटा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल भी अहम रोल निभाते नजर आएंगे। दोनों ‘गुनाह (1993)’ में एक साथ आए थे।
अभी पढ़े: Box Office Collection: कमाई की पटरी से उतरने का नाम नहीं ले रही 100 करोड़ी ‘STREE’
11 जनवरी 2019 में रिलीज होगी फिल्म ‘BLANK’
सनी देओल, करण कपाड़िया स्टारर फिल्म ‘BLANK’ को लेकर जिस तरह का क्रेज लोगों में है उसे देखते हुए ही मेकर्स ने ये फैसला लिया कि अब धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी चीजों को सामने लेकर आएं।
इस बीच फिल्म का Official announcement करते हुए मेकर्स ने तय किया हैं की इसे 11 जनवरी 2019 में रिलीज किया जाना है।
अहम रोल निभाते नजर आएंगे सनी देओल
इससे पहले खबर की पुष्टि करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर टोनी डी’सूजा ने बताया था, “जब बहजाद ने फिल्म की स्क्रिप्ट खत्म कर ली तो उन्हें लगा कि एक खास रोल में सनी देओल परफेक्ट लगेंगे। बहजाद सनी देओल के जबरदस्त फैन भी हैं और उनकी फिल्मों का शुरू से शौक रहा है।” फिल्म की पूरी शूटिंग मुंबई में हुई।
अभी पढ़े: First Look Poster: गोविंदा का नया धमाका, अब ‘रंगीला राजा’ बनकर दिखाएगे डबल रोल
करण कपाड़िया की इस फिल्म को 11 जनवरी 2019 में रिलीज किया जाना है। अब करण को सनी देओल के ढाई किलो के हाथ का साथ मिल गया है तो उनके डेब्यू पर खास नजर रहेगी।