बॉलिवुड के मशहूर कॉमीडियन, ऐक्टर और राइटर कादर खान का निधन हो गया है। कादर खान के बेटे सरफराज ने पीटीआई से हुई बातचीत में इस बारे में जानकारी दी। खान साहब पिछले कुछ समय से कनाडा के एक अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था।
इसे भी पढ़े: ‘सिम्बा’ के बाद ‘सूर्यवंशी’, रणवीर सिंह नहीं अक्षय कुमार करेंगे 2019 धमाका
कादर खान का निधन
पीटीआई की खबर के मुताबिक कादर के बेटे सरफराज खान ने इस बात की जानकारी दी है। कनाडा में उस वक्त उनके साथ बेटा सरफराज़ और उनकी पत्नी शाइस्ता मौजूद थे। बता दें, पिछले दिनों कादर खान की घुटनों की भी सर्जरी हुई थी। इसके बाद उनकी हालत लगातार गिरती गई।
इसे भी पढ़े: इस फिल्म में रणवीर-रणबीर एक साथ, रोहित शेट्टी बोले- ‘साथ काम करना बेहतरीन…’
इस बीमारी से रहे थे जूझ
कादर खान 81 साल की उम्र में प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी डिसऑर्डर(पीएसपी) जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। इस बीमारी के वजह से उनके दिमाग ने काम करना बंद कर दिया है। इस बिमारी के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इसलिए उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।
कादर खान का जन्म 22 अक्टूबर, 1937 को काबुल में हुआ। उन्होंने 1973 में ‘दाग’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। इससे पहले, वह रणधीर कपूर और जया बच्चन की फिल्म ‘जवानी-दिवानी’ के लिए संवाद लिख चुके थे। उन्होंने करीब 300 फिल्मों में काम किया और 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे थे।