‘सत्यमेव जयते’ जैसी ब्लॉकबस्टर देशभक्ति फिल्म देने के बाद बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का टीजर रिलीज हुआ है। इस टीजर को रिलीज करने के साथ ही फिल्म मेकर्स ने इसके रिलीज की भी घोषणा कर दी है। दरअसल, फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्वीट के जरिए बताया की जॉन अब्राहम, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर स्टारर, निर्देशक रॉबी ग्रेवाल की ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी।’
इसे भी पढ़े: Mere Gully Mein: ‘गली ब्वॉय’ के नए गाने में रणवीर सिंह का जबरदस्त अंदाज
‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ का टीजर रिलीज
इस फिल्म में एक बार फिर से जॉन अब्राहिम का जबरदस्त अंदाज नजर आ रहा। फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ के बाद एक बार फिर से जॉन बड़े पर्दे पर अपने आगामी फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ से धमाल मचाने वाले हैं। बता दे, ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ की कहानी 1970 के दशक की एक सच्ची घटना पर आधारित है।
Impressive… Teaser of #RomeoAkbarWalter #RAW… John Abraham is taking a step forward with every film… 12 April 2019 release… #RAWTeaser: https://t.co/dBp8LZujyq
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2019
फिल्म की शूटिंग गुजरात, श्रीनगर, दिल्ली और नेपाल के बॉर्डर पर हुई है। इससे पहले, इस फिल्म के फर्स्ट पोस्टर में जॉन पूरी तरह से अलग दिख रहे हैं।
इसे भी पढ़े: Trailer Alert: ‘लुका-छुप्पी’ करते नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन-कृति सेनन
अलग-अलग लुक में जॉन अब्राहम
मुंह में सिगरेट लगाने का अंदाज और 70 के दशक का हेयर स्टाइल आकर्षिक करता है। पोस्टर में पीछे की तरफ जॉन अलग-अलग लुक में हैं। पोस्टर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।
One man. Many faces. One mission – to protect his country. Presenting ‘Romeo’ from #RAW, based on the true story of a patriot. #RAWRomeo @Roymouni @bindasbhidu @sikandarkher @RomeoAkbarWaltr @Viacom18Movies @KytaProductions @VAFilmCompany @redicefilms @ajay0701 #DheerajWadhwan pic.twitter.com/viMhRXtbld
— John Abraham (@TheJohnAbraham) January 23, 2019
इस पोस्टर को जॉन ने ट्विटर पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, ”एक आदमी, कई चेहरे. एक मिशन- अपने देश की सुरक्षा। #RAW का ‘रोमियो’ प्रेजेंट कर रहा हूं। देशभक्त की सच्ची घटना पर आधारित।’ यह फिल्म 12 अप्रैल 2019 को रिलीज होगी। जॉन के साथ इसमें मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।