Huawei Nova 4 स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। अहम खासियत की बात करें तो ग्रेडिएंट कलर डिज़ाइन वाला यह स्मार्टफोन डिस्प्ले छेद के साथ 48MP प्राइमरी सेंसर, 6.4 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले, हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 3,750 एमएएच बैटरी से लैस हैं।
स्पेसिफिकेशन
6.4 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले
19.25:9 आस्पेक्ट रेशियो
ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर
8 जीबी रैम
128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
48MP प्राइमरी सेंसर (पहला वेरिएंट)
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप(20MP+16MP+2MP)
25MP फ्रंट कैमरा
डुअल-सिम (नैनो)
एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित
ईएमयूआई 9.0.1
फिंगरप्रिंट सेंसर
फेस अनलॉक
3,750 एमएएच बैटरी
कीमत व उपलब्धता
Huawei Nova 4 की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसका 48 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट को 3,399 चीनी युआन (करीब 35,300 रुपये) में बेचा जाएगा। इस फोन का 20 मेगापिक्सल कैमरा वेरिएंट 3,099 चीनी युआन (करीब 32,200 रुपये) का है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट रंग में उपलब्ध होगा।