Huawei ने Nova 3 और Nova 3i को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल ही में चीन में लॉन्च किया था। इन दोनों स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि दोनों ही फोन चार कैमरे के साथ आते हैं। इन दोनों ही फोन को यूजर्स प्री-आर्डर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Sony Xperia XZ2 फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
ऑफर्स
इस स्मार्टफोन को प्री-बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को 1,000 रुपये कैशबैक ऑफर है। वहीं जियो के साथ साझेदारी के तहत 2,200 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। इसके अलावा 3,300 रुपये का पार्टनर वाउचर और 100 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। यूजर्स फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीद पाएंगे। ऐक्सचेंज ऑफर के तहत, 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी।
कीमत
Huawei Nova 3 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 34,999 रुपये है। इसकी बिक्री 23 अगस्त से अमेजन इंडिया पर होगी। Nova 3i के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये है। इसकी बिक्री अमेजन इंडिया पर 7 अगस्त से शुरू होगी। दोनों ही अमेजन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन हैं।
डिस्प्ले व प्रोसेसर
इन दोनों ही स्मार्टफोन को 6.3 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 1080×2340 पिक्सल रेजोल्यूशन और 19.5:9 असपेक्ट रेशियो को साथ आता है। Huawei Nova 3 के प्रोसेसर की बात करें तो इसमें हाई सिलिकॉन किरीन 970 एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। जबकि, Nova 3i किरीन 710 प्रोसेसर पर काम करता है।
रैम और स्टोरेज
Huawei Nova 3 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। जबकि, Nova 3i भी दो मेमोरी वेरिएंट 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है। दोनों ही फोन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ाई जा सकती है।
कैमरा
Huawei Nova 3 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और 24 मेगापिक्सल सेकेंडरी ड्यूल रियर कैमरा सेंसर से लैस है। जबकि, सेल्फी के लिए इसमें ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
वहीं, Nova 3i में भी ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें प्राइमरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें भी ड्यूल कैमरा दिया गया है, जिसमें जिसमें प्राइमरी कैमरा 24 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का है।
बैटरी
Huawei Nova 3 को पावर देने के लिए 3,750 एमएएच की बैटरी दी गई है जबकि, Nova 3i में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों ही फोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन एंड्राइट ओरियो 8.1 और EMUI 8.2 को सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी फीचर
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2 एलई, यूएसबी 2.0, ग्लोनास और जीपीएस शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इन दोनों स्मार्टफोन का हिस्सा हैं।