
चीन में आयोजित एक इवेंट में हुवावे की Honor ने अपने बहु-प्रतीक्षित मिड-रेंज स्मार्टफोन V10 को बेहतरीन डिस्प्ले और डुअल कैमरे के साथ लॉन्च किया। चीन में लॉन्चिंग के बाद कंपनी इसे बाकी बाजारों के लिए 5 दिसंबर को होने वाले लंदन के एक इवेंट में लॉन्च करेगी।
इसे भी पढ़े: Samsung का फ्लैगशिप फैबलेट Galaxy Note 8 भारत में लॉन्च
कंपनी ने 18:9 एस्पेक्ट रेशियो वाला फुल स्क्रीन डिसप्ले देने के साथ इसमें 6GB रैम के साथ 2.36GHz HiSilicon Kirin 970 प्रोसेसर दिया गया है जो काफी दमदार बताया जा रहा हैं।
यह स्मार्टफोन चीन में कई ऑनलाइन साइट्स पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो चुका है जबकि इसकी बिक्री 5 दिसंबर से शुरू होगी। भारतीय रुपये के अनुसार कंपनी ने V10 के 4जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लगभग 26,400 रुपए, साथ ही 6जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लगभग 29,300 रुपए, वहीं 6जीबी रैम/128जीबी स्टोरेज वेरिएंट को लगभग 34,200 रुपए में पेश किया है। यह स्मार्टफोन ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और रेड कलर में उपलब्ध होगा।
डुअल कैमरे सेटअप की बात करें तो इसके रियर में पीडीएएफ और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ f/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल आरजीबी सेंसर और 20 मेगापिक्सल मोनोक्रोम सेंसर वाले दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसके फ्रंट में f/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन का डाइमेंशन 157×74.98×6.97 मिलीमीटर और वज़न 172 ग्राम है। वही इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3750mAh की बैटरी दी गई है।
Honor V10 में 5.99-इंच फुल-HD+ (1080×2160 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दे स्टोरेज और रैम आधारित इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट हैं जो की 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएंगे। इसके इंटरनल स्टोरेज (64 जीबी) को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
डुअल सिम सपोर्ट वाला Honor V10 एंड्रॉयड 8.0 बेस्ड EMUI 8.0 पर चलता है। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के लिए होम बटन काम करेगा। फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल-बैंड (2.4GHz + 5GHz) Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, इंफ्रारेड, GPS/ A-GPS, NFC, USB Type-C (2.0), और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसमें ग्राफिक्स के लिए माली G72 MP12 GPU है।