
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी HTC ने भारत में एक इवेंट में Desire 10 Pro को लॉन्च कर दिया। Desire 10 Pro की कीमत 26,490 रुपये रखी है और इसकी बिक्री दिसंबर माह की 15 तारीख से शुरू होगी। इससे पहले यह स्मार्टफोन ताइवान व अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा, जिनमें स्टोन ब्लैक, पोलर व्हाइट, रॉयल ब्लू और वेलेंटाइन लक्स चार कलर वैरिएंट शामिल हैं। इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
यह भी पढ़े: बेज़ल-लेस डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप के साथ Panasonic Eluga C
Desire 10 Pro में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1080×1920 पिक्सल है, साथ ही इस पर कॉर्निंग गौरीला ग्लास का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले वाले इस स्मार्टफोन में 1.8GHz ऑक्टाकोर मीडियाटेक Helio P10 प्रोसेसर हैं। एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फ़ोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।
कंपनी ने स्मार्टफोन के दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। एक वेरिएंट में 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस फ़ोन को दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाने के लिए इसकी बॉडी मैट फिनिश मेटैलिक गोल्ड से बनाई गई जिसमे साउंड एक्सपीरिएंस को दुगना करने के लिए बूम साउंड स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।
फिंगरप्रिंट सेंसर वाला ये स्मार्टफोन HTC के सेंसर UI पर रन करता है। 3 जीबी रैम/32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4 जीबी रैम/64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट वाले Desire 10 Pro को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। HTC ने इसमें 20 मेगापिक्सल का रियर और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इसके रियर में ऑटो एचडीआर मोड के साथ 20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जिसका अपर्चर f/2.2 है, वही सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ दिया गया है। भारत में इसका डुअल सिम वेरिएंट लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.5x76x7.86 मिलमीटर और वज़न 165 ग्राम है।
3000mAh की दमदार बैटरी वाले इस फ़ोन के लिए दावा हैं की यह 19 घंटे का बैकअप दे पायेगी। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, 3G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी जैसे फ़ीचर मौजूद हैं। इसके पीछे की ओर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।