संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) फुटबॉल क्लब अल-एन को 4-1 से मात देकर स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड ने रिकॉर्ड चौथी बार फीफा क्लब वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में हैट्रिक लगाने वाले फारवर्ड खिलाड़ी गैरेथ बेल को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।
इसे भी पढ़े: PKL 6: यूपी-बंगाल की शानदार जीत, मुंबा-पटना को हराया
स्पेनिश क्लब के लिए इन खिलाड़ियों ने किए गोल
जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में स्पेनिश क्लब के लिए दिग्गज मिडफील्डर लूका मॉड्रिच ने 14वें मिनट में पहला, मार्कोस लोरेंते ने 60वें मिनट में दूसरा, वही स्टार डिफेंडर सर्जियो रामोस ने 78वें मिनट में तीसरा गोल किया।
इसे भी पढ़े: Indian Idol 10: सलमान अली को ट्रॉफी मिलने पर पिता बोले- ‘बेटे की काबलियत पर गर्व’
सुकासा शियोतानी ने दागा एकमात्र गोल
जबकि मेजाबन टीम के लिए सुकासा शियोतानी ने 86वें मिनट में हेडर के जरिए एकमात्र गोल दागा। इसके 5 मिनट बाद डिफेंडर याहिया यादेर ने इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में ओन गोल किया।