अरबाज़ खान स्टारर ‘जैक एंड दिल’ एक बॉलीवुड फिल्म है, जिसका निर्देशन सचिन. पी करंडे ने किया है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह एक कॉमेडी फिल्म होगी। लगभग 10 करोड़ रुपए के बजट में बन रही इस फिल्म में अरबाज़ खान और अमित साध की मुख्य भूमिकाएँ हैं।
अभी पढ़े: ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ का नया पोस्टर इंटरनेट पर वायरल
पोस्टर में मुस्कुराते नज़र आए अरबाज़ खान
सबसे पहले इस फिल्म से इसका टीजर पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमे केवल एक कुत्ते (डॉगी) को कैप के साथ दिखाया गया था। इस पोस्टर पर लिखा था “ए परफेक्ट मैन टू फाइंड योर लव” इतना ही नहीं इसके जारी सभी पोस्टर में इस टैग लाइन का इस्तेमाल किया गया हैं।
अभी पढ़े: Bada Pataakha Trailer 2: अब ससुराल में छिड़ा राधिका-सान्या के बीच युद्ध
26 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी फिल्म
कुछ समय पहले ही ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। जहां इससे पहले जारी किए गए पोस्टर में अमित साध भागते नज़र आए थे, वही इसके नए पोस्टर में अरबाज़ खान मुस्कुराते नज़र आ रहे हैं।
फिल्म ‘जैक और दिल’ 26 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी। फिल्म में अरबाज खान, अमित साद सोनल चौहान, इवेलिन शर्मा आदि कलाकर लीड रोल में हैं। फिल्म में ऐसे रोमांटिक कॉमेडी को दिखाया गया है जो हर दिन हमारे साथ होती रहती है।