मंगलवार को आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए कम स्कोर वाले रोमांचक टी-20 मैच में श्री लंका ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया। हुआ कुछ यूं की श्री लंका ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को 16.4 ओवरों में 98 रनों पर ऑल आउट कर दिया। जवाब में संघर्ष करती श्रीलंकाई टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया। श्री लंका की इस जीत के हीरो विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश चंडीमल रहे।
यह भी पढ़े: SL vs SA: 178 रन से जीता श्रीलंका, लेकिन श्रृंखला पर दक्षिण अफ्रीका का कब्ज़ा
दिनेश चंडीमल रहे जीत के हीरो
चंडीमल ने 33 गेंदों में तीन चौके तथा एक छक्के की मदद से नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिला ले गए। इस एक मात्र टी-20 मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। मैच में कुल 197 रन बने और 17 विकेट गिरे। चंडीमल के साथ इसुरु उदाना 5 रनों पर नाबाद लौटे। चंडीमल के अलावा धनंजय डी सिल्वा ने 26 गेंदों में चार चौके और दो छक्कों की मदद से 31 रन बनाए।
यह भी पढ़े: Poster: स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय तिरंगे को सलामी देती जेपी दत्ता की ‘पलटन’
लक्षण संदकाना ने लिए 3 विकेट
चंडीमल और धनंजय के अलावा श्री लंका के लिए दासुन शनाका (16) ही दहाई के आंकड़े को छू सके। कुशल परेरा (3), कुशल मेंडिस (1), एंजलो मैथ्यूस (0), धनंजय (2), जल्दी पेवेलियन लौट गए। दक्षिण अफ्रीका के लिए कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी और डाला ने दो-दो विकेट लिए। कप्तान जेपी ड्यूमिनी को एक विकेट मिला।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डि कॉक ने सर्वाधिक 20 रन बनाए। जबकि हाशिम अमला बिना खाता खोले पविलियन लौट लिए। यहां से श्री लंकाई गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेते हुए दक्षिण अफ्रीका को 16.4 ओवरों में ही पविलियन की राह दिखाई। श्री लंका के लिए लक्षण संदकाना ने 3 विकेट लिए। धनंजय और अकिला के हिस्से 2-2 सफलताएं आईं। कासुन रजिथा और इसुरु उदाना ने 1-1 विकेट लिए।