धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ आज रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर देओल परिवार को बॉलीवुड सितारों की तरफ से काफी शुभकामनाएं मिली हैं। इसी के साथ ‘यमला पगला दीवाना फिर से’ के मेकर्स ने इसका नया गाना रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़े: 100 करोड़ी ‘गोल्ड’ का नया धमाका, इस मामले में बनी पहली बॉलीवुड फिल्म
सनी-बॉबी देओल के साथ थिरकती कृति खरबंदा
इस गाने का नाम ‘टुनु-टुनु’ है, जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल के साथ कृति खरबंदा थिरकती हुई दिख रही हैं। इस गाने को आलमगीर खान और ज्योतिका ने आवाज दी है। गाने को संजीव दर्शन ने बनाया है और इसको कुंवर जुनेजा ने लिखा है।
फिल्म यमला पगला दीवाना में सनी देओल (वैघ पूरन) की भूमिका में है, वहीं उनके भाई बॉबी देओल जो कि काला नाम के लड़के का किरदार निभा रहे हैं वो बेहद नालायक है और उसे कोई पसंद नहीं करता। फिल्म में बॉबी देओल की इतनी उम्र होने के बावजूद शादी नहीं हो पाती है और वो हमेशा कनाडा जाने के सपने देखता रहता है।
यह भी पढ़े: #ColoursOfManmarziyaan: तापसी पन्नू संग कुछ यूं मस्ती करते नज़र आए ‘मनमर्जियां’ कलाकार
वहीं धर्मेंद्र एक वकील के किरदार में नजर आएंगे जो कि बेहज रंगीन मिजाज शख्स है और उसे उन्हें अपने चारों तरफ हमेशा खूबसूरत लड़कियां नजर आती हैं।