कुछ समय पहले ही Comio X1 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया। Comio X1 स्मार्टफोन की कीमत 7,499 रुपये रखी गई है जो कुछ रिटेल स्टोर्स के बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट, एमेजन, पेटीएम मॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। Comio X1 स्मार्टफोन में 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो, 4G VoLTE और फेस रिकग्निशन जैसे फीचर हैं।
यह भी पढ़े: Tecno Camon iTwin स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च
लॉन्च ऑफर्स
Comio X1 पर रिलायंस जियो 2200 रुपये का कैशबैक दे रहा है, जो 50 रुपये के 44 वाउचर के रुप में आपको दिया जाएगा। ये ऑफर कोमियो के नए फोन पर पहले 198 या 299 रुपये के रिचार्ज के साथ एक्टिवेट होगा। इसके साथ ही आइडिया भी कॉमियो X1 पर 60 जीबी डेटा देगा जो हर महीने 10 जीबी डेटा के रुप में मिलेगा।
डिस्प्ले
डुअल सिम वाले Comio X1 में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720×1440 पिक्सल की रिजॉल्यूशन और 18:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है।
प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.4GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर साथ ही 2 जीबी रैम दी गई है। फोन 16 जीबी की स्टोरेज के साथ आता हैं जिसे एसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा
Comio X1 में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट, बोकेह मोड और फेस-एज फोटोग्राफिंग जैसे के साथ आता है। इसके अलावा फ्रंट कैमरे में AI और फेशियल रेकॉग्निशन जैसे फीचर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी फीचर
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो फोन 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11, ब्लूटूथ 4.0, यूएसबी और ओटीजी सपोर्ट शामिल है। इस फोन को रेड हॉट, रॉयल ब्लैक और सनराइज़ गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।