आखिरी क्वार्टर में 11 मिनट में चार गोल की मदद से भारत ने कनाडा के खिलाफ शनिवार को यहां 5-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस तरह भारत ने पूल सी में तीन मैचों से सात अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल कर सीधे क्वार्टर फाइनल में स्थान दिला दिया।
इसे भी पढ़े: PKL 6: जयपुर पिंक पैंथर्स ने तमिल थलाइवास को 37-24 से हराया
मैन ऑफ द मैच बने ललित उपाध्याय
इस एकतरफा मुकाबले के दौरान भारत के लिए (मैन ऑफ द मैच) बनारस के ललित उपाध्याय ने दो गोल किए जबकि चिंगलेनसाना सिंह, ड्रैग फ्लिकर अमित रोहिदास और हरमनप्रीत सिंह 1 -1 गोल करने में सफल रहे।
इसे भी पढ़े: ISL 5: केरला ब्लास्टर्स को पुणे ने 1-0 से दी मात
मुकाबले में कायम रहा भारत का दबदबा
वही, कनाडा के लिए एकमात्र गोल लोरिस वान सून ने तीसरे क्वार्टर के नौवें मिनट में दागा। देखा जाए तो सम्पूर्ण मुकाबले में केवल भारत का ही दबदबा कायम रहा।