बेल्जियम ने रविवार को खेले गए फाइनल शूटआउट मुकाबले में नीदरलैंड को 3-2 से हराकर हॉकी विश्व कप 2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। दरअसल, ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस बेहद रोमांचक मैच में बेल्जियम और नीदरलैंड के चारों क्वार्टर का खेल गोलरहित रहा।
यह भी पढ़े: ISL 5: मुंबई सिटी ने केरला ब्लास्टर्स को 6-1 से दी मात
शूटआउट में हराकर दर्ज की रोमांच जीत
इसके बाद मुकाबला शूटआउट में गया, जहां बेल्जियम ने नीदरलैंड को 3-2 से हराकर रोमांच जीत दर्ज की। इस हार के साथ नीदरलैंड को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को कांस्य पदक मिला। इस रोमांचक मुकाबले में बेल्जियम की तरफ से विनसेंट वनाश को मैन ऑफ द मैच से नावाजा गया।
यह भी पढ़े: PKL 6: यूपी-गुजरात की शानदार जीत, पटना-जयपुर को हराया
मनप्रीत सिंह को मिला बेस्ट सेलिब्रेशन अवार्ड
जबकि, भारत के मनप्रीत सिंह को बेस्ट सेलिब्रेशन अवार्ड से नवाजा गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अर्थर वन डोरेन को चुना गया। बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड नीदरलैंड के गोलकीपर पिरमिन बलाक को मिला। इसके अलावा गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट बेल्जियम के हैंड्रिक्स और ऑस्ट्रेलिया के बलाक गोवर्स को दिया गया।