बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त, पूजा भट्ट, आदित्य राय कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म सड़क 2 का ऐलान हो चूका हैं। इस फिल्म के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो और विशेश फिल्म्स ने मिलकर साथ काम करने का फैसला किया हैं। ये दोनों एक साथ तीन फिल्मों को एक साथ निर्मित करेंगे, जिसकी शुरुवात महेश भट्ट द्वारा निर्देशित सड़क 2 से होगी।
इसे भी पढ़े: बेंगलुरु रिसेप्शन के लिए रवाना हुए दीपिका-रणवीर, इस अंदाज़ में आए नज़र
मई व जून में होगी सड़क-2 की शूटिंग
इस बात की जानकारी ट्रेंड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने हालही अपने ट्वीटर अकॉउंट से ट्वीट कर दी हैं। महेश भट्ट ने बताया कि आगामी वर्ष मई व जून में सड़क-टू की माणा गांव में शूटिंग होगी।
IT'S OFFICIAL… Fox Star Studios and Vishesh Films join hands… Will collaborate over three films, starting with #Sadak2, directed by Mahesh Bhatt… #Sadak2 stars Sanjay Dutt, Pooja Bhatt, Aditya Roy Kapoor and Alia Bhatt. pic.twitter.com/Uubtf29MQD
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 20, 2018
बता दें कि पिछले दिनों महेश भट्ट अपनी आगामी फिल्म सड़क-2 की शूटिंग के लिए नए स्थानों की खोज में उत्तराखंड के औली, नीति, माणा, त्रिजुगीनारायण, मानसरोवर सहित विभिन्न भागों में भ्रमण कर रहे थे।
इसे भी पढ़े: 2.0 Posters: चिट्टी रोबो’ के अवतार में रजनीकांत, 9 दिन पहले बड़ा धमाका
20 साल पहले की थी ‘सड़क’ की शूटिंग
दरअसल, बीस साल पहले महेश भट्ट के निर्देशन में हिंदी फिल्म सड़क की शूटिंग हुई थी। इसके बाद अब वे सड़क-टू की शूटिंग के लिए लोकेशन तलाशने यहां पहुंचे थे। फिल्म सड़क 2 में आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और पूजा भट्ट अहम किरदारों में नजर आएंगे।
यह पहली बार होगा जब महेश भट्ट अपनी दोनों बेटियों आलिया और पूजा भट्ट के साथ काम करेंगे। आलिया के साथ तो यह उनकी पहली फिल्म होगी। महेश भट्ट की आने वाली फिल्म सड़क-टू में आपको भारत की वो रहस्यमयी जगह दिखाई देगी जहां आज से नहीं महाभारत काल से कई चमत्कार होते आ रहे हैं।