Amazon का लेटेस्ट स्मार्टफोन 10.or D2 भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इससे पहले 10.or (टेनॉर) कंपनी के तीन हैंडसेट- 10.or G, 10.or E और 10.or D बाजार आ चुके हैं। फिलहाल 10.or D2 की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन ग्राहकों को दो कलर मॉडल- बियॉन्ड ब्लैक और ग्लो गोल्ड में उपलब्ध होगा।
अभी पढ़े: Samsung Galaxy Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत
कीमत व उपलब्धता
कंपनी ने 10.or D2 की कीमत भारत में 2GB रैम/ 16GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 6,999 रुपये रखी है। वहीं इस स्मार्टफोन के 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 7,999 रुपये का भुगतान करना होगा। ग्राहक इसे 28 अगस्त से खरीद पाएंगे। जबकि अमेजन प्राइम मेंबर्स 27 अगस्त को ही इसे खरीद सकेंगे।
लॉन्च व ऑफर
लॉन्च ऑफर की बात करें PNB क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ग्राहकों को 10 प्रतिशत का डिस्काउंट, इंडसइंड बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट, एक्सचेंज पर 1,000 रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट, रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये का कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों को मिलेगा।
डिस्प्ले व प्रोसेसर
10.or D2 स्टॉक एंड्रॉयड UI के साथ एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इस स्मार्टफोन में 18:9 रेश्यो के साथ 5.45-इंच HD+ (720×1440 पिक्सल) LTPS डिस्प्ले दी गई है। इसमें Adreno 308 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर ग्राहकों को मिलेगा।
रैम व इंटरनल मेमोरी
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में 2GB/3GB रैम के साथ 16GB या 32GB की इंटरनल मेमोरी है जिसे कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसकी बैटरी 3200mAh की है।
कैमरा
फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो 10.or D2 के रियर में PDAF, f/2.0 अपर्चर और सिंगल टोन LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट कैमरे की बात करें तो यहां सेल्फी के लिए सिंगल टोन फ्लैश और f/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, VoWi-Fi, ViLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, GPS/AGPS, GLONASS और Bluetooth 4.2 का सपोर्ट मौजूद है।