‘सुई धागा’ का फर्स्ट लुक…… वरुण ने शेयर की ममता और मौजी की तस्वीरें

गत मंगलवार को अपकमिंग फिल्म ‘सुई धागा’ के एक्टर और एक्ट्रेस ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है, जिसमें दोनों स्टार्स एकदम हटके अंदाज में दिख रहे हैं। बता दे फिल्म में जहां वरुण मौजी नाम के किरदार को निभाने वाले हैं तो वही अनुष्का ममता का किरदार निभाएंगी। इसके लिए दोनों ने सोशल मिडिया के माध्यम से फिल्म के सेट से तस्वीरें शेयर की हैं।
इसे भी पढ़े: तो इस दिन रिलीज़ होगा ‘परी’ का ट्रेलर…. नया पोस्टर डराने को तैयार
अनुष्का शर्मा और वरुण धवन इन दिनों फिल्म ‘सुई धागा’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। यशराज बैनर की इस फिल्म में अनुष्का शर्मा की जोड़ी पहली बार वरुण धवन के साथ नज़र आने वाली हैं। इसके लिए सोशल मिडिया पर नए नए पोस्टर जारी करके फिल्म से जुड़े किरदारों का खुलासा किया गया है। दरअसल वरुण धवन ने ट्वीटर अकॉउंट से तस्वीरें सांझा की हैं।
इसे भी पढ़े: दिलीप कुमार से मिलने उनके घर गए शाहरुख खान….. तस्वीर वायरल
वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म सुई धागा का पहला लुक सामने आ गया है। वरुण धवन ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। तस्वीर में अनुष्का और वरुण नजर आ रहे हैं। इसमें अनुष्का ने साड़ी पहनी हुई है। वरुण ने इस तस्वीर का कैप्शन दिया है- मौजी और ममता से मिलिए 28 सितंबर को।
EXCLUSIVE
मौजी और ममता से मिलिए २८ सितम्बर को| #SuiDhaagaFirstLook #SuiDhaaga @yrf @SuiDhaagaFilm @AnushkaSharma #madeinindia pic.twitter.com/r5b10P7T06— Varun Dhawan (@Varun_dvn) February 12, 2018
इसके पहले भी अनुष्का ने जनवरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो कढ़ाई करते नजर आ रही थीं। वही वरुण ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर सिलाई करते हुए तस्वीर पोस्ट की थी। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में हो रही है। फिल्म इस साल 28 सितंबर को रिलीज होगी।
No Comments