गुजरात फॉर्च्यूनजाएंट्स ने मुंबई के एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में यूपी योद्धा को 38-31 से हराकर प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के फाइनल में प्रवेश कर लिया। गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा है, जहां उसका सामना अब 5 जनवरी (शनिवार) को बेंगलूरु बुल्स से होगा।
अभी पढ़े: PBL 4: चेन्नई स्मैशर्स ने पुणे 7 एसेज को 4-3 से हराया
सचिन तंवर ने बनाए सबसे अधिक 10 अंक
गुजरात के लिए सबसे अधिक सचिन तंवर ने दस अंक बनाए। इसके अलावा प्रापंजन ने पांच और कप्तान सुनील कुमार ने तीन अंक टीम के लिए हासिल किए। मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमें 15वें मिनट तक 11-11 से बराबरी पर थीं। लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने अपना दबदबा बनाते हुए स्कोर 23-14 कर दिया।
अभी पढ़े: PKL 6: गुजरात को मात देकर दूसरी बार फाइनल में बेंगलुरु, यूपी से हारा दिल्ली
यूपी को नहीं दिए वापसी के ज्यादा मौके
इसके बाद यूपी ने वापसी की कुछ अच्छी कोशिशें जरूर की हालांकि गुजरात ने यूपी को वापसी के ज्यादा मौके नहीं देते हुए 38-31 से मैच जीत लिया।