Sharp S3 लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
जापानी टेक कंपनी शार्प ने आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलने वाला अपना लेटेस्ट एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन एस3 लॉन्च किया है। बिक्री के साथ जापानी मार्केट में इसकी कीमत 32,400 येन (करीब 19,000 रुपये) बताई गई। Sharp S3 को चार कलर वैरिएंट- फिरोजी, नेवी ब्लैक, व्हाइट और पिंक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। याद रहे इतनी कीमत देने के बाद भी ग्राहकों को इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर की कमी खलेगी।
अभी पढ़े: Lenovo का डुअल कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन K320t लॉन्च
5-इंच फुल-HD IGZO डिस्प्ले
Sharp S3 में 5-इंच फुल-HD (1920×1080 पिक्सल) IGZO डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 3GB रैम के साथ क्वॉलकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है। 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले इस फोन में यूज़र 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
13.1 मेगापिक्सल का रियर, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
कैमरे की बात करें तो फोन में 13.1 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं इसके फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है। कंपनी ने इसमें PX5, IPX8 और IP6 X सर्टिफिकेशन देने के साथ ही इसको वाटर, डस्ट और शॉक रेसिस्टेंस होने का दावा किया हैं।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, VoLTEWi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth 4.2, GPS और USB Type-C पोर्ट दिया गया है। दूसरे ऑप्शन की बात करें तो इसमें एक 3.5mm हेडफोन जैक और 2700mAh की भी दी गई है। इस फोन का डाइमेंशन 71x144x8.5 मिलीमीटर और वजन 143 ग्राम है।
No Comments