नव वर्ष पर शाहरुख खान का तोहफा…. आज करेंगे रिलीज

शाहरूख खान की अपकमिंग फिल्मों का इंतज़ार तो हर दर्शक करता हैं मगर इस बार उनकी पूरी फिल्म का नहीं बल्कि फिल्म के नाम का इंतज़ार हो रहा हैं। और इसको ज्यादा एक्साइटेड करने के लिए शाहरुख खान पूरी तैयारी कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय के साथ इस फिल्म के नाम की पूरी तरह से तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़े: ‘बाहुबली’ के राणा डग्गुबाती लेकर आ रहे हैं ‘हाथी मेरे साथी’….. फर्स्ट लुक आउट
आखिर क्या है शाहरूख खान की अगली फिल्म का नाम ? तो बस आज शाम 5 बजे फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज़ होने जा रहा है। जी हां, शाहरुख खान और आनंद एल राय ने रविवार को इसकी घोषणा की है। इतना ही नहीं अनुष्का शर्मा ने फिल्म के फर्स्ट लुक जारी किए जाने की जानकारी ट्वीट कर के दी है।
And the lovely away from the glares extremely Unsingle @AnushkaSharma sends her love to everyone as she awaits the Title of her @aanandlrai film. Thanks my scientist Anushka. #Kal5BajeSRK pic.twitter.com/VV0HVwBZwH
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 31, 2017
ऐसा कहा जा सकता हैं की नव वर्ष के अवसर पर शाहरुख खान अपने फैन्स को एक तोहफा देने की तैयारी कर चुके हैं। निचे गए ट्वीट के माध्यम से आप समझ जायेंगे की हम किस तोहफे की बात कर रहे हैं। चलिए देख लीजिए शाहरुख़ द्वारा किए गए ट्वीट-
.@aanandlrai sir, title kab announce karna hai? Ya 2018 mein bhi gaaliyan khaani hain?! @AnushkaSharma #KatrinaKaif pic.twitter.com/nGdd7EcH96
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 31, 2017
शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म में एक बौने की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस किस्म का रोल शाहरुख के लिए बिलकुल नया है। डायरेक्टर आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ नजर आएंगी। इससे पहले भी शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का फिल्म जब तक है जान में नजर आ चुके हैं।
No Comments