‘संजू’ के पहले गाने में फीमेल वॉइस पर लिप-सिंक करते नजर आए रणबीर
पिछले दिनों यू-ट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर दर्शको को इतना पसंद आया की अब तक इसे 32 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। जिसके बाद इस फिल्म चहितो का क्रेज जारी रखने के लिए फिल्म के मेकर्स ने अब इसका पहला गाना रिलीज़ कर दिया हैं। ‘संजू’ का पहला गाना ‘मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया’ भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।
यह भी पढ़े: फिल्म ‘राजी’ के विक्की कौशल की चमकी किस्मत, फिर मिला करण जौहर का साथ
लिप-सिंकिंग करते नजर आए रणबीर
इस गाने को पूरी तरह से रेट्रो अंदाज में फिल्माया गया है, इसमें रणबीर कपूर के बेहतरीन डांस के साथ आप सोनम कपूर की अदाएं देख सकते हैं। फिल्म के पहले गाने में संजू को हम औरत की आवाज में लिप-सिंकिंग करते हुए देख रहे हैं। गाने में रणबीर कपूर और सोनम कपूर का रेट्रो लुक बीते जमाने की यादों को ताजा कर देगा। साथ ही इसमें सोनम कपूर और रणबीर कपूर खुशमिजाज मूड में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़े: ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के सेट पर हादसा, बाल-बाल बची ये एक्ट्रेस
‘मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया’
‘मैं बढ़िया, तू भी बढ़िया’ गाने को सोनू निगम और सुनिधि चौहान ने गाया है। इसका म्यूजिक रोहन-रोहन ने दिया है, जबकि लिरिक्स पुनीत शर्मा के हैं। गौरतलब हैं की फिल्म में संजय दत्त के युवा दिनों से लेकर मौजूदा दिनों तक की कहानी को दिखाया जाएगा। इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर ने काम किया है।
लगभग दो साल के गैप के बाद रणबीर राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू के जरिए वापसी कर रहे है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर से इतना साफ हो चुका है कि इस फिल्म में रणबीर ने अपना सौ प्रतिशत दिया है। वहीं रिलीज हुआ इस फिल्म का पहला गाना इस बात का सबूत है कि यह फिल्म पैसा वसूल होगी। राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित व निर्देशित यह फिल्म 29 जून, 2018 को रिलीज होगी।
No Comments