‘साहेब बीवी और गैंगस्टर 3’ का फर्स्ट लुक Out….. देखें संजय दत्त का बिंदास अंदाज़

फिल्म ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’ के दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। साल 2011 में फिल्म का पहला पार्ट और साल 2013 में फिल्म का दूसरा पार्ट रिलीज हुआ था। अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट की घोषणा हो चुकी हैं जिसमे नज़र आएँगे संजय दत्त। इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट हो चूका हैं। जिसमे संजय दत्त के हाथों में बन्दूक दिखाई दे रही हैं और वह एक कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं।
अभी पढ़े: प्रिया प्रकाश का दूसरा वीडियो वायरल…. इस फिल्म से करेगी डेब्यू
फिल्म साहब, बीवी और गैंग्स्टर के तीसरे पार्ट की शूटिंग खत्म हो गई है। फिल्म के प्रोड्यूसर राजू चड्ढा, राहुल मित्रा और को-स्टार माही गिल हैं वही फिल्म को तिगमांशू धूलिया ने डायरेक्ट किया है। इसके सीक्वल की रिलीज डेट भी तय हो गई है। इसके साथ ही फिल्म का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है। जिसमे संजय दत्त का बिंदास अंदाज़ नजर आ रहा हैं।
अभी पढ़े: ‘क्या आप इसको अपना वैलेंटाइन बनाना चाहेंगे?’ – अनुष्का शर्मा…… वीडियो वायरल
दरअसल, संजय दत्त ने इस फर्स्ट लुक को सांझा करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टा अकॉउंट से पोस्ट किया हैं “साहब बीवी और गैंगस्टर 3, 27 जुलाई, 2018 को स्क्रीन पर। तारीख को चिह्नित करें! राहुल मित्रा द्वारा निर्मित, टागंंशु धुलिया द्वारा निर्देशित और राजू चड्ढा द्वारा प्रस्तुत।”
फिल्म में संजय दत्त के अलावा माही गिल, कबीर बेदी, जिमी शेरेगिल और दीपक तिजोरी भी अहम भूमिका में हैं। इसमें संजय दत्त ने गैंग्स्टर का रोल प्ले किया है। इससे पहले भी वो कई फिल्मों में ऐसे किरदार में नजर आ चुके हैं। वास्तव में उनके गैंग्स्टर के किरदार की काफी सराहना भी की गई थी।
No Comments